newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Biparjoy LIVE Updates: महातूफान बिपरजॉय की रफ्तार तेज, गुजरात के CM ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में की बैठक

Biparjoy LIVE Updates: मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश,राजस्थान, लक्षद्वीप,मेघालय, महाराष्ट्र, केरल, महाराष्ट्र,गुजरात और असम में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली।महातूफान बिपरजॉय को लेकर देश भर में हलचल मची हुई हैं। बिपरजॉय भारत के कई राज्यों को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकता है। बताया जा रहा है कि आज बिपरजॉय तबाही मचा सकता है। सरकार ने महा तूफान से निपटने के लिए पहले ही कमर कस ली है। 8 राज्यों में सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और गुजरात के तटीय इलाकों को भी खाली करा दिया है। तूफान का ज्यादा नुकसान न हो, इसके लिए पहले से ही एनडीआरएफ, एयरफोर्स,नेवी और सेना को स्टैंड मोड़ पर रखा है…।

biperjoy1

यहां देखें लाइव…कहां तक पहुंचा महातूफान बिपरजॉय

https://zoom.earth/storms/biparjoy-2023/

 

Live Update:……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

मोरबी में तेज बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी है। सौराष्ट्र इस वक्त साइक्लोन बिपरजॉय साइक्लोन बिपरजॉय का असर देखने को नहीं मिल रहा है।  वहीं, द्वारका और जामनगर में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अब यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा। फिलहाल इस पर कुछ कह पाना मुश्किल है।

गुजरात के कच्छ में भी बिपरजॉय के लैंडफाल की शुरुआत हो चुकी है। कच्छ में हवाएं फिलहाल 115 से 125 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं की  जद में आकर कई पेड़ों के धराशायी होने की खबर है। तेज हवाओं के चलते एहतियात बरतते हुए कई इलाकों की बिजली काट दी गई है।

इस बीच मौसन विभाग ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि लैंडफॉल के दौरान हवाओं की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

गुजरात के कच्छ के जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल की शुरुआत हो चुकी है। तूफान की रफ्तार तकरीबन 12 से 15 किलोमीटर की है। इस बीच कच्छ और सौराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं।

अहमदाबाद के एमईटी निदेशक मनोरमा मोहंती का कहना है कि बिपरजॉय शाम को लैंडफॉल करेगा और ये प्रकिया रात तक जारी रहेगी।


महाराष्ट्र: चक्रवात बिपरजॉय की वजह से गेटवे ऑफ इंडिया पर समंदर की लहरें तेज हो गई है, जबकि 6 बजे से 8 बजे के बीच
बिपरजॉय गुजरात में लैंडफॉल करेगा।


गुजरात के जामनगर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है।


चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है


मौसम विभाग की निर्देशक मनोरमा मोहंती का कहना है कि आज शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के सटे हुए तटों से टकराएगा


चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कुछ ही घंटों में गुजरात तट से टकराने की आशंका के कारण वलसाड समुद्री तट पर बड़ी लहरें उठ रही हैं।


मौसम विभाग ने बिपरजॉय को लेकर चेतावनी जारी की है।विभाग ने कहा है कि बिपरजॉय आज रात जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास से गुजरेगा। चक्रवात गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।


भुज के एसपी करण राज वाघेला ने कहा कि 50,000 लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों तक पहुंचा दिया गया है। शेल्टर होम में पुलिस, मेडिकल टीम, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है


गुजरात के सीएम ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की


सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि वो ग्राउंड रिपोर्टिंग के वक्त सावधानी बर्ते और तैनात कर्मियों की सुरक्षा से समझौता न करें


NDRF के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि Cyclone Biparjoy को देखते हुए एनडीआरएफ की 18 टीमों और एसडीआरएफ की 12 टीमों को पूरे गुजरात में तैनात किया गया है। सबसे ज्यादा टीमों को कच्छ में तैनात किया गया है। इलाके की गर्भवती महिलाओं की पहचान कर ली गई है और स्वास्थ्य सेवाओं को भी स्टैंडबॉय पर रखा गया है।


गांधीनगर के राहत आयुक्त,आलोक पांडे ने बताया कि बिपोरजॉय की गति पहले से कम हो गई है लेकिन हवा की गति लगभग 110-125 किमी प्रति घंटा है, जो काफी खतरनाक है।


गुजरात: बिपरजॉय के प्रभाव गुजरात में देखने को मिल रहा है।मोरबी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं


डीआईजी तट रक्षक, मुंबई के मुकुंद गुजर ने बताया कि 10 दिनों के अंदर 1,600 से अधिक मछली पकड़ने वाली नौकाओं और लगभग 5,000 व्यापारिक जहाजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।


समीक्षा के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तैयारी का जायजा लेने के लिए  इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे हैं, जहां वो तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी इस तुफान को लेकर इमरजेंसी बैठक बुला चुके हैं।


रेलवे ने रद्द की कई ट्रेन


आज शाम गुजरात तट से टकराएगा महा तूफान बिपरजॉय

मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम गुजरात तट से  बिपरजॉय टकराने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जब महातुफान तट से टकराएगा तब हवाएं तकरीबन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।


9 राज्यों पर दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश,राजस्थान, लक्षद्वीप,मेघालय, महाराष्ट्र, केरल, महाराष्ट्र,गुजरात और असम में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।


यहां देखें लाइव…कहां तक पहुंचा महातूफान बिपरजॉय

https://zoom.earth/storms/biparjoy-2023/