newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: प्रियंका गांधी और मायावती में छिड़ी जुबानी जंग, बीएसपी सुप्रीमो ने साधा निशाना तो मिला ये जवाब

UP Election 2022: जब प्रियंका ने कल अपने इंटरव्यू में कहा कि वो यूपी में सीएम फेस नहीं हैं, तो इसे उनके यू-टर्न की तरह देखा गया और इस पर मायावती को उनपर निशाना साधने का आज मौका मिल गया। अब देखना ये है कि कांग्रेस किस तरह मायावती के निशाने का जवाब देती है।

लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले अब तक बीजेपी और सपा के बीच ही जुबानी जंग का सिलसिला चल रहा था। अब इस जंग में दो और किरदार जुड़े हैं। इनमें से एक बीएसपी सुप्रीमो मायावती हैं और दूसरी नेता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हैं। प्रियंका गांधी ने कल मायावती के बारे में तंज कसते हुए बयान दिया था। इससे खफा मायावती ने अब ट्वीट कर प्रियंका और कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती के हमले के बाद अब कांग्रेस की ओर से प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो पर पलटवार किया है।

मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस और प्रियंका पर तंज कसते हुए लिखा कि यूपी विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी खस्ताहाल है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर उसे खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें। मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और ट्वीट में कांग्रेस को वोट काटने वाली पार्टी बता दिया। मायावती ने लिखा कि सर्वसमाज के हित में जाने और परखे नेतृत्व की सरकार की जरूरत है। ऐसे में बीएसपी नंबर 1 पर है। मायावती के इस करारे वार पर अब देखिए कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने किस तरह पलटवार किया है।

दरअसल, प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक बयान में मायावती पर निशाना साधा था। प्रियंका ने कहा था कि क्या बीजेपी के दबाव में मायावती इस बार प्रचार नहीं कर रहीं। इस पर मायावती का तिलमिलाना स्वाभाविक था। वो चुप रहीं, लेकिन जब प्रियंका ने कल अपने इंटरव्यू में कहा कि वो यूपी में सीएम फेस नहीं हैं, तो इसे उनके यू-टर्न की तरह देखा गया और इस पर मायावती को उनपर निशाना साधने का आज मौका मिल गया। बहरहाल, अब संदीप सिंह के जवाब के बाद लगता है कि मायावती पर कांग्रेस के और नेता भी हमला बोल सकते हैं।