newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी BSP, किसी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन, मायावती का ऐलान

Karnataka Assembly Elections 2023: मायावती ने लिखा, ”कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होने वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के सम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया।”

नई दिल्ली। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने चुनाव जीतने के लिए जोर आजमाइश तेज कर दी है। एक तरफ जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने प्रदेश में डेरा जमाया हुआ था। पीएम मोदी ने राज्य की जनता को चुनाव से पहले कई बड़ी सौगात भी दी। वहीं दूसरी तरफ अब बसपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल कर्नाटक में बसपा विधानसभा का अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Mayawati

उन्होंने ये भी बताया कि कर्नाटक चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें 60 फीसद प्रत्याशियों के नाम पर सहमति की मुहर लगा दी गई है। बता दें कि साल 2018 में हुए कर्नाटक चुनाव में मायावती की पार्टी सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी। बसपा सुप्रीमो ने एक के बाद एक 2 ट्वीट किए हैं।

Mayawati

पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, ”कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होने वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के सम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया।”

अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा, ”इन चयनित बीएसपी उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही वहाँ स्थानीय स्तर पर जारी की जाएगी। साथ ही, प्रदेश यूनिट को सख़्त हिदायत दी गई है कि बाकी बची विधानसभा सीटों पर भी ज्यादातर पार्टी के समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाएं व चुनाव मैदान में उतारें।”

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी थी। जिसमें पार्टी ने अपने 124 प्रत्याशियों के नाम के फाइनल किए थे। राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को कांग्रेस ने वरुणा से चुनावी मैदान में उतरेगी। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि अगले कुछ दिनों मे चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकती है।