newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Bulldozer Demolition: यूपी-एमपी के बाद मुंबई में बुलडोजर स्ट्राइक, अवैध स्टूडियो पर BMC का बड़ा एक्शन

Mumbai Bulldozer Demolition: बुलडोजर की कार्रवाई पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, आदित्य ठाकरे और अशलम शेख इस क्षेत्र में कई बार विजिट किया था। फरवरी 2021 में इनको उद्धव ठाकरे की सरकार ने Temporary स्ट्रक्चर कहा। आदित्य ठाकरे इसको Temporary स्ट्रक्चर कहते है और इसको मान्यता दी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी बुलडोजर वाला एक्शन हुआ है। मुंबई के समुद्री किनारे बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है। बीएमसी ने मलाड इलाके में बने अवैध स्टूडियो और बंगले पर बुलडोजर चलाया है। खबरों के मुताबिक, ये स्टूडियो कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री असलम शेख और महाविकास आघाड़ी सरकार में बनाए गए थे। असलम उद्धव ठाकरे सरकार में गौड़ीय मंत्री थे। बता दें कि भाजपा ने स्टूडियो के नाम पर एक हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान भाजपा नेता किरीट सोमैया मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई पर निगरानी भी रखी।

बुलडोजर की कार्रवाई पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, आदित्य ठाकरे और अशलम शेख इस क्षेत्र में कई बार विजिट किया था। फरवरी 2021 में इनको उद्धव ठाकरे की सरकार ने Temporary स्ट्रक्चर कहा। आदित्य ठाकरे इसको Temporary स्ट्रक्चर कहते है और इसको मान्यता दी। और उद्धव ठाकरे की महापालिका ने इसे Temporary स्ट्रक्चर को परमिशन दी थी। हर 6 महीने में एक्सटेंशन देते रहे। जैसे ही एटीएम मशीन का हफ्ता बांद्रा पहुंचता था। 6 महीने की परमिशन बढ़ाई जाती थी। जब तक हफ्ता मिलता रहा। परमिशन बढ़ती गई।

आगे किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस को धन्यवाद दिया। कि उन्होंने इस घोटाले के जांच के आदेश दिए। घोटालों को रोका न्यायालय ने ध्वस्त करने का आदेश दिया। बता दें कि इसको बालाजी स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। कागजों में ये टीजीआईएफ नाम का स्टूडियो है। इस स्टूडियो में बीते कुछ दिनों में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। फिल्म आदिपुरुष का Sequence भी शूट किया गया था।