newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- मेरे संपर्क में आये लोग अपनी जांच करवाएं

गजेंद्र सिंह शेखावत(Gajendra Singh Shekhawat) राजस्थान से सांसद हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी गजेंद्र शेखावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्रियों के कोरोना से संक्रिमित होने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी।

Gajendra Singh Shekhawat

अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा, “अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।”

Gajendra singh Shekhawat corona

बता दें कि दिल्ली में 2 दिन पहले एक बैठक हुई थी जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी साथ थे और दोनो एक दूसरे के आसपास बैठे हुए थे। बैठक की जो तस्वीर सामने आई है उसमें गजेंद्र सिंह शेखावत ने मास्क नहीं पहना हुआ था और मनोहर लाल खट्टर ने भी अपना मास्क नीचे उतारा हुआ था।

Gajendra Singh Shekhawat

इस बैठक में गजेंद्र सिंह शेखावत और मनोहर लाल खट्टर के अलावा 9 और पदाधिकारी भी मौजूद थे और उनमें से भी कुछ ने मास्क नहीं पहना हुआ था। बैठक बंद कमरे में हो रही थी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात हो रही थी। पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर बैठक हो रही थी।

Gajendra singh Shekhawat corna gahlot tweet

 

गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान से सांसद हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गजेंद्र शेखावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।