newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बीजेपी से फिर क्यों करीबी दिखा रहे ओमप्रकाश राजभर?, खुद बताई वजह; अखिलेश के दौर में ‘गुंडाराज’ होने का भी लगाया आरोप

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ और यूपी के विधायक ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी के करीब आते दिख रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका भगवा पार्टी से फिर गठबंधन हो जाएगा। इस कयास पर खुद ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मीडिया के सामने बयान दिया।

अंबेडकरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ और यूपी के विधायक ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी के करीब आते दिख रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका भगवा पार्टी से फिर गठबंधन हो जाएगा। इस कयास पर खुद ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मीडिया के सामने बयान दिया। उन्होंने सुभासपा और बीजेपी की विचारधारा एक बताई। एक बार फिर राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। एक कार्यक्रम में अंबेडकरनगर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों पर कहा कि बीजेपी और हमारी विचारधारा एक है। अभी गठबंधन नहीं है। गठबंधन चुनाव से 4-5 महीने पहले होता है।

om prakash rajbhar

राजभर ने उदाहरण दिया कि सपा और बीएसपी में गठबंधन हुआ। बीजेपी और पीडीपी में गठजोड़ हुआ। राजभर ने ये भी कहा कि पहले लोग कहते थे कि नोएडा जाने वाले चुनाव हार जाते हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा का दौरा करने के बाद भी जीत दिलाकर बीजेपी की सरकार बना दी। दोनों ने नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ा अंधविश्वास खत्म कर दिया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले तो कोई भी सीएम या पीएम नोएडा और गाजियाबाद का रुख तक नहीं करता था।

op rajbhar and akhilesh

ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे जंगलराज की चर्चा होती है। उसी तरह सपा की सरकार के दौरान यूपी में गुंडाराज की चर्चा होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के यूपी का सीएम रहते वक्त सपा के लोग थानों से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाते थे। बता दें कि यूपी में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश से गठबंधन किया था। चुनावों में गठबंधन की पराजय के बाद राजभर और अखिलेश के बीच दूरियां लगातार बढ़ती रहीं। राजभर पहले भी अखिलेश यादव पर करारा निशाना साधते रहे हैं। अखिलेश को उन्होंने एसी में रहने वाला नेता तक कहा था।