newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CCS Meeting Chaired By PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक, पहलगाम हमले के आतंकियों को जवाब देने के लिए रणनीति पर चर्चा

CCS Meeting Chaired By PM Narendra Modi : इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। उधर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में स्थित तंगमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक चल रही है। पहलगाम हमले बाद आतंकियों को माकूल जवाब देने के लिए बैठक में रणनीति पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। अमित शाह कुछ देर पहले ही श्रीनगर से लौटे हैं। पहलगाम में जिस जगह पर हमला हुआ था गृहमंत्री आज वहां भी गए थे।

अमित शाह ने आज सुबह मृतकों श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की थी। इस बीच, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में स्थित तंगमर्ग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी को घेर रखा है। खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इससे पहले उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।

उधर, अनंतनाग, कटरा, डोडा समेत पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। इस बीच कटरा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। इसके लिए नार्थन रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार ने खुद कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जो लोग कटरा से नई दिल्ली जाना चाहते हैं उनके लिए यह विशेष चलाई गई है। जरूरत पड़ी तो आगे और भी ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग श्रीनगर से दिल्ली जाना चाहते हैं वो कटरा के अलावा उधमपुर और जम्मू से इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।