newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CEC Rajeev Kumar’s Clarification On EVM : ईवीएम पर सवाल उठा रही कांग्रेस और अन्य दलों के आरोपों पर क्या बोले सीईसी राजीव कुमार?

CEC Rajeev Kumar’s Clarification On EVM : ईवीएम में गड़बड़ी और हैकिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती और ये पूरी तरह से सुरक्षित है। हरियाणा की जनता ने विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में शामिल होकर जवाब दे दिया है कि ईवीएम 100 प्रतिशत विश्वसनीय है। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक होने संबंधी कांग्रेस समेत अन्य विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के आरोपों पर भी जवाब दिया। राजीव कुमार ने एक बार  फिर से ईवीएम को पूरी तरह सुरक्षित करार देते हुए कहा कि इसे हैक करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कल यह सवाल उठ रहा है कि जब पेजर ब्लास्ट हो सकता है तो ईवीएम क्यों हैक नहीं हो सकती, लेकिन पेजर से ईवीएम की तुलना करना गलत है। पेजर कनेक्टेड होता है लेकिन ईवीएम में ऐसा कुछ नहीं होता। यही कारण है कि ईवीएम सेफ है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस के ईवीएम पर लगाए गए आरोपों पर सीईसी राजीव कुमार बोले, हम भी 20 शिकायतों का तथ्यों के साथ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने चुनाव में बड़ी संख्या में शामिल होकर जवाब दे दिया है कि ईवीएम 100 प्रतिशत फुलप्रूफ हैं। कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ईवीएम पर दोषारोपण कर रही है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस या दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने हार के बाद ईवीएम पर निशाना साधा हो। जहां भी कांग्रेस चुनाव हार जाती है वहीं ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने लगती है और जहां चुनाव जीत जाती है वहां ईवीएम बिल्कुल ठीक काम करती है। कांग्रेस के ईवीएम संबंधी आरोपों पर बीजेपी हमेशा इसी बात को लेकर पलटवार करती है। बीजेपी का कहना है कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में अपनी सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस की जीत पर कांग्रेस चुप है वहां उसे ईवीएम में कमी नजर नहीं आ रही जबकि हरियाणा में ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।