newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मोदी सरकार ने लिया एक्शन, कोविड प्रबंधन के लिए भेजी 6 सदस्यीय टीम

Coronavirus: मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। ये टीम कोरोना प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा केस सामने आए है। पिछले 24 घंटों में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए है। लेकिन चिंता की बात ये है कि कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने का केरल सरकार (Kerala Govt) का फैसला अब पूरे देश को भारी पड़ रहा है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण का गढ़ बना केरल पर केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। कोरोना से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से 6 सदस्यीय टीम केरल के लिए रवाना की जा रही है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्विटर के जरिए दी है।

pinarayi vijayan

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। ये टीम कोरोना प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

केरल में कोविड के सक्रिय मामले 1.54 लाख हैं, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 31.7 प्रतिशत हैं। पिछले सात दिनों में मामले 1.41 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। राज्य में रोज औसतन 17,443 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पॉजीटिविटी दर भी आमूल रूप से 12.93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 11.97 प्रतिशत है। वहां ऐसे छह जिले हैं, जिनकी साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है।