newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S Jaishankar Z Security: गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा की अपग्रेड, अब ‘Z’ श्रेणी की मिलेगी सुरक्षा

S Jaishankar Z Security: बता दें कि भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर पांच कैटेगरी बनाई है। जिनमें X, Y, Y+, Z और Z+ श्रेणी की सुरक्षा कवर है। ये सुरक्षा कैटेगरी व्यक्ति विशेष के हिसाब से और खतरे को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती है। विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री की सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी में कर दिया गया है। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती थी। लेकिन अब गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB की तरफ से जारी थ्रेट रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा कवर को ‘वाई’ श्रेणी से अपग्रेड कर ‘जेड’ श्रेणी में कर दिया है।

s. jaishankar1

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से विदेश मंत्री की सुरक्षा का प्रभार लेने को भी निर्देश दे दिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस विदेश मंत्री की सुरक्षा का जिम्मा देखती थी। दिल्ली पुलिस के कमांडो की देखरेख में वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी टीम 68 साल के विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा देखती थी और इसके तहत हथियार बंद सुरक्षाकर्मियों की टीम हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। यानी अब उनकी सुरक्षा में और अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी। विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब 36 CRPF कमांडो हमेशा मुस्तैद रहेंगे।

बता दें कि भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर पांच कैटेगरी बनाई है। जिनमें X, Y, Y+, Z और Z+ श्रेणी की सुरक्षा कवर है। ये सुरक्षा कैटेगरी व्यक्ति विशेष के हिसाब से और खतरे को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती है। विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने छ्त्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी की सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया है अमित जोगी की भी जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया की गई है। नक्सली खतरे को देखते हुए सूबे में कई कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। बता दें कि उनकी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।