newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case: चंद्रशेखर आजाद ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, कही ये बात

Hathras Case : भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) रविवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने बुलगड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

हाथरस। भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) रविवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने बुलगड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। उनके साथ अन्य साथियों को अंदर परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। सिर्फ 5 लोग ही भीम आर्मी चीफ के साथ परिवार से मिलने पहुंचे हैं।

chandrashekhar azad2

यही नहीं, चंद्रशेखर ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी के सुरक्षा दी जाए, साथ ही भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि ये परिवार यहां सुरक्षित नहीं है, मैं इन्हें अपने साथ घर ला जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। गौरतलब है कि हाथरस में बीते दिनों 9 साल की एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। बाद में इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

UP Police Hathras Last Rites

दरअसल चंद्रशेखर आजाद के काफिले को पुलिस प्रशासन ने हाथरस से पहले ही रुकवा दिया था ताकि हालात को काबू में रखा जा सके। इसके बाद वो अपने काफिले को छोड़कर पैदल ही परिवार से मिलने के लिए आएं हैं।