newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूपेश बघेल और TS सिंहदेव की रार के बीच चरण दास महंत का बड़ा बयान, ढाई-ढाई साल CM बनने के फॉर्मूले पर कही दी ये बात

Charan Das Mahant : बता दें कि कांग्रेस में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। पंजाब में भी यही हाल जारी है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रही खींचतान के बीच अब छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत का बड़ा बयान आया है। बता दें कि राज्य का मुख्यमंत्री बनने को लेकर टीएस सिंहदेव कई बार सुर्खियों में रहे हैं। कुछ पोस्टरों में तो बकायदा उनके नाम के नीचे मुख्यमंत्री पद भी लिखा हुआ मिला। ऐसे में अब राज्य में सीएम की कुर्सी संभालने को लेकर महंत ने जो कहा है कि वो भूपेश बघेल को शायद रास ना आए। बता दें कि चरण दास ने अपने एक बयान में कहा है कि, अगर राज्य को लेकर आलाकमान की तरफ से ढाई-ढाई साल का करार हुआ है तो इसे दोनों नेताओं के अलावा राहुल जी ही जानेंगे। हालांकि उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ के लिए अलग बताया है। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव की मुख्यमंत्री बनने की महत्वांकाक्षा राज्य में कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

ऐसे में राज्य में ढाई-ढाई साल सीएम बनने के करार पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत का बयान राज्य नई राजनीति हलचल पैदा कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री फॉर्मूले के बीच करार और टीएस बाबा चरण दास महंत ताम्रध्वज साहू जैसे चार नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने को लेकर महंत ने इसे महज इत्तेफाक कहा है।

इसपर सफाई देते चरणदास ने कहा कि, हम चारों अपने काम की वजह से दिल्ली गए थे। बता दें कि कांग्रेस में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। पंजाब में भी यही हाल जारी है। जहां कांग्रेस की सरकार तो है लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आए दिन जुबानी जंग देखने को मिलती रहती है।