newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, पद्म पुरस्कार विजेता तुलसी गौड़ा-सुकरी बोम्मगौड़ा का लिया आशीर्वाद, कही ये बात

PM Modi: पीएम मोदी ने इन दोनों से कर्नाटक चुनाव को लेकर जीत का दुआ मांगी। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अंकोला पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं।

नई दिल्ली। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश का सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है। कोई पीएम मोदी को जहरीला सांप बता रहा है, तो कोई उन्हें नालायक बेटे की संज्ञा दे रहा है, जिसे लेकर गत मंगलावर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग का रूख किया और बदजुबानी करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, आयोग ने इस शिकायत को संज्ञान में ले लिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में इस पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। वहीं, इस बीच जहां एक तरफ विरोधी पीएम मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी करने की होड़ में शामिल हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बड़े- बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर बीजेपी के लिए जीत की राह प्रशस्त करने में जुटे हैं। आज इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान पद्म पुरस्कार प्राप्त तुलसी गौड़ा और सुकड़ी बामागौड़ा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

पीएम मोदी ने इन दोनों से कर्नाटक चुनाव को लेकर जीत की दुआ मांगी। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अंकोला पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर। आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं। 10 मई को मतदान का दिन है। बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना। पीएम ने कहा कि ‘पूरी दुनिया का विश्वास और प्रशंसा मोदी के कारण नहीं, आपके वोट के कारण है। कर्नाटक देश की स्टार्टअप क्रांति को मजबूत कर रहा है। कर्नाटक के सामान्य परिवारों से आने वाले युवा अब धन और मूल्य निर्माता बन रहे हैं’।

सनद रहे कि आगामी 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। फिलहाल, चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों की ओर से चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। दोनों ही दल चुनावी घोषणापत्र जारी कर चुके हैं। अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर कांग्रेस अब बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। वहीं, अब बीजेपी इसे कांग्रेस के विरोध में मुद्दा बनाने पर जुटी है। अब ऐसे में इन मुद्दों आगामी दिनों में किनता असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।