newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhagan Bhujbal Could Join BJP: अजित पवार को छगन भुजबल देंगे झटका?, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद बीजेपी में जाने की चर्चा तेज

Chhagan Bhujbal Could Join BJP: अजित पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के बारे में चर्चा तेज है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। छगन भुजबल ने महाराष्ट्र के सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री न बनाए जाने के कारण छगन भुजबल नाराज हैं।

मुंबई। अजित पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के बारे में चर्चा तेज है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। छगन भुजबल ने महाराष्ट्र के सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की है। दरअसल, महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री न बनाए जाने के कारण छगन भुजबल नाराज हैं। अगर छगन भुजबल एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हैं, तो इससे अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है। छगन भुजबल के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा से पहले अजित पवार ने रविवार को बारामती के एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ विधायक मंत्री न बनाए जाने और विभागों के बंटवारे से खुश नहीं हैं।

 

छगन भुजबल ने एक हफ्ते पहले ही अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने ‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना’ कहा था। इसके अलावा छगन भुजबल ने ये भी कहा था कि वो किसी के हाथ का खिलौना नहीं हैं। छगन भुजबल ने अजित पवार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। छगन भुजबल ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए कहा था कि वो उनको मंत्री बनाने के इच्छुक थे। छगन भुजबल को महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है। वो ओबीसी समाज से आते हैं। छगन भुजबल ने ओबीसी समुदाय के लिए काम करने वाली संस्था समता परिषद की बैठक भी बुलाई थी। समता परिषद की स्थापना छगन भुजबल ने नवंबर 1992 में की थी।

छगन भुजबल पहले शिवसेना में थे। उनको शिवसेना सुप्रीमो रहे बालासाहेब ठाकरे का बहुत करीबी माना जाता था। बाद में कुछ मुद्दों पर छगन भुजबल शिवसेना छोड़कर चले गए। फिर वो एनसीपी में शरद पवार के साथ रहे। जब अजित पवार ने एनसीपी में टूट कराई, तो छगन भुजबल ने शरद पवार का साथ छोड़कर नए गुट का साथ देना पसंद किया। छगन भुजबल खुद कहते रहे हैं कि शिवसेना भले ही छोड़ दी हो, लेकिन उसके तौर-तरीके उन्होंने जीवन में आत्मसात किया है। छगन भुजबल की प्रसिद्धि है कि वो अपने दिल में बात नहीं रखते। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है।