newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हत्या की धमकी, तमिलनाडु से दो गिरफ्तार

कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा दीक्षित और जस्टिस केएम जेबुन्निसा की तीन सदस्यीय बेंच ने हिजाब मामले में फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। इस आदेश के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील का फैसला किया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाली हाईकोर्ट की बेंच में शामिल चीफ जस्टिस को हत्या की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर चीफ जस्टिस को धमकी दी गई है। बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को शिक्षण संस्थानों में हिजाब या अन्य धार्मिक प्रतीक पहनने पर रोक के राज्य सरकार के आदेश को सही बताया था। कोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। इस आदेश के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील का फैसला किया है। जबकि, हाईकोर्ट में अर्जी देने वाली मुस्लिम छात्राएं पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं। उधर, चेन्नई से खबर है कि हाईकोर्ट के जजों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने तिरुनेलवेली से कोवई रहमतुल्लाह और तंजावुर से जमाल मोहम्मद उस्मानी को गिरफ्तार किया है।

Hijab

मीडिया की खबरों के मुताबिक कर्नाटक के एक वकील उमापति ने शनिवार को जज को धमकी देने के मामले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से शिकायत की। वकील का कहना है कि उन्हें वाट्सएप पर वीडियो मिला। इस वीडियो में एक शख्स खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को हत्या की धमकी दे रहा है। ये शख्स झारखंड के जज की हत्या का भी जिक्र कर रहा है। बता दें कि झारखंड में एक जज को सुबह टहलने के दौरान गाड़ी से कुचल दिया गया था। जज को कुचलने के मामले में आरोपियों को हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

hijab row

वकील उमापति ने कहा है कि वीडियो जारी करने वाले ने कर्नाटक के चीफ जस्टिस को भी इसी तरह की धमकी दी है। उसने कहा है कि लोग जानते हैं कि चीफ जस्टिस कहां टहलने जाते हैं। उन्होंने बताया है कि हत्या की धमकी देने वाले शख्स ने जज और परिवार के सदस्यों के उडुपी मठ की यात्रा का भी जिक्र किया है। उसने कोर्ट के फैसले के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। उसकी भाषा से लगता है कि वीडियो तमिलनाडु के मदुरई में शूट हुआ है। एक और वकील सुधा कात्वा ने भी इस वीडियो के बारे में शिकायत की है। बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा दीक्षित और जस्टिस केएम जेबुन्निसा की तीन सदस्यीय बेंच ने हिजाब मामले में फैसला सुनाया था।