
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में विकास कार्यों को लेकर सुपर एक्टिव हैं। वे लगातार विकास की समीक्षा कर रहे हैं। कल से अब तक के 4 जिलों का दौरा कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन के कार्यक्रम की समीक्षा की, फिर गोरखपुर पहुंचे।
रविवार दोपहर बाद वे वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण रोकने की तैयारियों को लेकर भी खासे गंभीर हैं। सीएम ने शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए योजनाओं को जल्द धरातल में लाने का निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने वाराणसी मंडल के चंदौली व गाजीपुर आदि जिलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की अधिकारियों से अपील की।
आज दोपहर में ही वे बलिया भी पहुंचे। उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बाढ़ राहत की तैयारियों का जायजा लिया। गोरखपुर से उड़कर उनका हेलीकाप्टर कैस्टरब्रिज स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा।
बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने समीक्षा बैठक शुरू की तो कोरोना संक्रमण से लेकर बाढ़ पर तैयारियों पर उनका फोकस रहा। इसके बाद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वाराणसी में समीक्षा बैठक के लिए दोपहर बाद रवाना हो गए।