newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: PM मोदी ने सेना प्रमुख नरवणे से की मुलाकात, कोरोना संकट को लेकर हुई चर्चा

Coronavirus: PMO ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की।

नई दिल्ली। इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सक्रिय होकर पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे अभियान में भारतीय सेना के कार्यों पर भी अपनी नजर रख रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी हाल ही में सीडीएस बिपिन रावत से मिले थे और उनसे सेना के द्वारा तैयार किए गए कार्ययोजना को जाना था। वहीं संकट के इस घड़ी में भारतीय वायुसेना संकट मोचक बनी हुई है। ऐसे में पीएम मोदी ने बुधवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से भी मुलाकात की थी। इसी कड़ी में अब पीएम मोदी ने आज सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) से मुलाकात की है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

PM Narendra Modi

PMO ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की।

सेना प्रमुख नरवणे ने पीएम मोदी को बताया कि सेना जहां संभव हो रहा है वहां अपने अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोल रही है, आम नागरिक नकदीकी सैन्य अस्पताल जा सकते हैं। सेना कोविड के मामलों से निपटने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है।