newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru: पूर्व कांग्रेस नेता के घर आयकर विभाग का छापा, नोटों की गड्डियों से भरे कई बॉक्स देखकर घूम जाएगा माथा

Bengaluru: नोटों की गड्डियों से भरे बॉक्स देखकर तो आयकर विभाग भी हैरान है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के RT नगर में पूर्व कांग्रेस नेता के घर देर रात दबिश डाली गई थी। ये छापा पूर्व कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदारों के घर पर पड़ा है

नई दिल्ली।आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने पूर्व कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा है, जहां उन्होंने नोटों की गड्डियों से भरे बॉक्स बरामद किए गए हैं। नोटों की गड्डियों से भरे बॉक्स देखकर तो आयकर विभाग भी हैरान है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के RT नगर में पूर्व कांग्रेस नेता के घर देर रात दबिश डाली गई थी। ये छापा पूर्व कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदारों के घर पर पड़ा है। अभी तक छापेमारी में कितना पैसा बरामद हुआ है, उसकी गिनती नहीं हो पाई है लेकिन इन गड्डियों की गिनती करने में तो आयकर विभाग के भी पसीने छूटने वाले हैं।

रुपयों को गिनने का काम किया जाएगा शुरू

सामने आई अभी तक की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की पूर्व कॉर्पोरेटर अश्वतम्मा और उनके करीबी रिश्तेदारों के घर पर आईटी ने देर रात दबिश दी। पूर्व कॉर्पोरेटर के घर के साथ-साथ रिश्तेदारों के घर से भी मोटा पैसा विभाग को मिला है। विभाग को नेता के रिश्तेदारों के घर से भी पैसों से भरे कई बॉक्सेस बरामद किए गए हैं। फिलहाल विभाग की छापेमारी जारी है और विभाग के रेडार में कई लोग हैं। बरामद रुपयों को गिनने का काम जल्द किया जाएगा, फिलहाल छापेमारी में मिले करोड़ों रुपयों का आंकड़ा लगाना बेहद मुश्किल है। बता दें कि विभाग ने कर चोरी के मामले में बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की है।

IT RAID.jpg1

25 ठिकानों पर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग ने गुरुवार को संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में दो नागरिक ठेकेदारों के 25 स्थानों पर छापेमारी और तलाशी की थी। जिसमें संजय नगर में दो ठेकेदारों – बीएसआर इंफ्राटेक और स्टार इंफ्राटेक के दफ्तर पर दबिश दी थी। साथ ही इनके रिश्तेदारों के घर पर भी छापा मारा था। इस दौरान विभाग ने कंपनी और सदस्यों द्वारा किए गए सभी लेनदेन की जांच की। बताया ये भी जा रहा है कि कंपनी से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं।