newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singhdeo Vs Baghel: अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व के सामने गहराया संकट, सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने ठोका ये दावा

टीएस सिंहदेव ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते वक्त सीएम पद को ढाई-ढाई साल के लिए उनके और भूपेश बघेल के बीच बांटने की बात हुई थी। उन्होंने ढाई साल बीतने के बाद कांग्रेस आलाकमान से खुद को सीएम बनाने की मांग भी की थी। अब तक कांग्रेस नेतृत्व ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

रायपुर। एक तरफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपना महाधिवेशन कर रही है। वहीं, एक बार फिर इसी राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल को एक बार फिर टेंशन देने वाला बयान दिया है। कांग्रेस का नेतृत्व गुटबाजी और आपसी टकराव को रोकने के लिए लगातार मंथन कर रहा है। राहुल गांधी भी कई बार ऐसा न करने की नसीहत कांग्रेस के नेताओं को दे चुके हैं। इन सब मंथन और नसीहतों का असर फिलहाल होता नहीं दिख रहा है। टीएस सिंहदेव ने खुद सीएम बनने के लिए फिर दावा ठोक दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हर कोई सीएम बनना चाहता है। उनका चेहरा भी सीएम पद के लिए था। कांग्रेस नेतृत्व की मौजूदगी में दिया गया ये बयान काफी खास माना जा रहा है।

ts singhdeo bhupesh baghel and rahul gandhi

सिंहदेव ने आगे कहा कि मौका मिला, तो वो बी सीएम बनेंगे और जनता के लिए काम करेंगे। टीएस सिंहदेव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर घमासान तय होता नजर आ रहा है। इससे पहले भी टीएस सिंहदेव कई बार सीएम बनने के लिए दावा कर चुके हैं। अब जबकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे बड़े नेता रायपुर में हैं, सिंहदेव का ताजा बयान पार्टी नेतृत्व के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं।

TS singhdeo

टीएस सिंहदेव ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते वक्त सीएम पद को ढाई-ढाई साल के लिए उनके और भूपेश बघेल के बीच बांटने की बात हुई थी। उन्होंने ढाई साल बीतने के बाद कांग्रेस आलाकमान से खुद को सीएम बनाने की मांग भी की थी। अब तक कांग्रेस नेतृत्व ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। वहीं, टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच तकरार और तनातनी सार्वजनिक तौर पर भी हो चुकी है। यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एक बार भूपेश बघेल के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए विधानसभा से वॉकआउट तक कर गए थे।