newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fraudster China: चीन ने लगाया वायुसीमा अतिक्रमण का झूठा आरोप, मोदी सरकार बोली- ये हमारा इलाका

चीन ने इस साल 16 अक्टूबर को अपनी वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप भारत पर लगाया था। उसका कहना था कि भारतीय विमानों ने सिरीजाप तक उड़ान भरी। भारत ने इसका जवाब 23 अक्टूबर को ही भेज दिया था।

नई दिल्ली/बीजिंग। भारत ने चीन की ओर से वायुसीमा उल्लंघन के झूठे आरोप पर करारा जवाब दिया है। चीन ने आरोप लगाया था कि भारत का एक ड्रोन वायुसीमा का उल्लंघन कर लद्दाख के सिरीजाप तक आ गया। भारत ने इस पर साफ कह दिया है कि चीन पहले समझ ले कि उसने भारतीय इलाके पर अवैध कब्जा किया हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि लद्दाख का सिरीजाप इलाका भारत का है और भारत ने कभी भी चीन के किसी इलाके में न तो घुसपैठ की है और न ही उसकी वायुसीमा का उल्लंघन किया है। भारत ने साफ कहा है कि चीन लगातार इस तरह के झूठे आरोप लगा रहा है। इससे उसकी मंशा विवाद को खत्म करने की नहीं दिख रही है।

चीन ने इस साल 16 अक्टूबर को अपनी वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप भारत पर लगाया था। उसका कहना था कि भारतीय विमानों ने सिरीजाप तक उड़ान भरी। भारत ने इसका जवाब 23 अक्टूबर को ही भेज दिया था। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चीन के आरोपों की जांच की गई और इन्हें आधारहीन पाया गया। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि चीन लगातार आरोप लगाता है कि उसकी वायुसीमा का उल्लंघन भारतीय वायुसेना ने किया है, लेकिन हर बार जांच में पाया गया कि भारत के विमान अपनी सीमा की हद तक ही उड़ान भरते रहे हैं।

PM Modi and Jinping

भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी पर तनाव की शुरुआत 2020 के मई महीने में हुई थी। तब चीन के सैनिकों ने कई जगह घुसपैठ की थी। ऐसी ही एक घुसपैठ के खिलाफ सेना के अभियान के दौरान चीन के सैनिकों से हुई हाथापाई और मारपीट में सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू और कई जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी खुद लद्दाख पहुंचे थे और वहां जवानों का हौसला बढ़ाते हुए चीन को चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भारत और चीन की सेना के बीच 13 बार बातचीत हुई और चीन के सैनिक कई इलाकों से वापस चले गए, लेकिन अब भी उसके सैनिक गोगरा, हॉट स्प्रिंग में भारतीय इलाके पर कब्जा जमाए बैठे हैं।