newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिम्सटेक सम्मेलन : मादक पदार्थो की तस्करी पर कसेंगे लगाम : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “बंगाल की खाड़ी से जुड़े सभी देश सांस्कृतिक, भौगोलिक, राजनीतिक तरीके से भारत के बहुत करीब हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर हमारे एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है।”

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भारत में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने ऐसे पदार्थों के प्रवाह और बहिर्वाह को रोकने के लिए एक अभेद्य तंत्र स्थापित करने की योजना तैयार की है। गृहमंत्री ने ‘नशीले पदार्थो की तस्करी से मुकाबला’ विषय पर बिम्सटेक सम्मेलन में कहा कि भारत पूरी दुनिया में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए ²ढ़ संकल्पित है।

bimstec Amit Shah photo

बिम्सटेक का पूरा नाम बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग उपक्रम (बीआईएमएसटीईसी) है जोकि एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसमें सात देश भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं, जोकि बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के आसपास स्थित हैं।

यह उम्मीद करते हुए कि सम्मेलन ड्रग तस्करी का मुकाबला करने के विभिन्न नए रास्ते खोलेगा, शाह ने कहा, “मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि न तो हम नशीले पदार्थों को दुनिया में कहीं से भी भारत में प्रवेश करने देंगे और न ही नशीली दवाओं को भारत से बाहर जाने देंगे।”

bimstec Amit Shah
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए एक योजना तैयार की है और यह खतरे से निपटने के लिए अभियोजन एजेंसियों के मौजूदा तंत्र को खत्म करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए एक अभेद्य तंत्र स्थापित करने जा रहे हैं।

यह उल्लेख करते हुए कि भारत ने मादक पदार्थों के लिए शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाई है, गृह मंत्री ने सभी बिम्सटेक सदस्य देशों से मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों से निपटने के लिए एकजुट प्रयासों की अपील की।

Amit Shah bimstake
शाह ने कहा, “बंगाल की खाड़ी से जुड़े सभी देश सांस्कृतिक, भौगोलिक, राजनीतिक तरीके से भारत के बहुत करीब हैं। इसलिए विभिन्न विषयों पर हमारे एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि यही वह उद्देश्य है जिसके लिए ‘हम सभी आज इस मंच पर मौजूद हैं। गृहमंत्री ने इस मौके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मैनुअल भी जारी किया।