newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tension On LAC: भारत से तनाव खत्म नहीं करना चाह रहा है चीन, अब कर रहा है ऐसी तैयारी

सेना के सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ दिनों में चीन की ओर से एलएसी के पार अपने इलाके में बड़ी तादाद में मिसाइल बैटरियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा उसने सड़कों को भी बनाने और ठीक करने का काम किया है। दुश्मन मुल्क ने भारतीय वायुसेना और मिसाइलों को रोकने के लिए रूस से मिले एस-400 मिसाइलों की तैनाती पहले ही की थी।

नई दिल्ली। चीन ने फिर ऐसा कुछ करना शुरू किया है, जिसे देखकर लगता है कि वो भारत से तनाव को कम नहीं करना चाहता। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC के पास अपने जंगी साज-ओ-सामान बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उसने सेना को तेजी से पहुंचाने के लिए सड़कें बनाई हैं। साथ ही मिसाइल दस्ते भी तैनात कर रहा है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में अपने सैनिकों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए तिब्बतियों को मोहरा बनाकर भारत के खिलाफ मोर्चे पर तैनात कर रहा है। सेना के सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ दिनों में चीन की ओर से एलएसी के पार अपने इलाके में बड़ी तादाद में मिसाइल बैटरियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा उसने सड़कों को भी बनाने और ठीक करने का काम किया है। दुश्मन मुल्क ने भारतीय वायुसेना और मिसाइलों को रोकने के लिए रूस से मिले एस-400 मिसाइलों की तैनाती पहले ही की थी। इसके अलावा चीन ने अपनी वायुसेना के लिए कई नए ठिकाने भी तिब्बत में तैयार किए हैं।

China PLA

भारतीय सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक चीन की ओर से एलएसी के पास अब तिब्बती मूल के सैनिकों को तैनात किया जा रहा है। तिब्बती सैनिकों की तैनाती से चीन अपने सैनिकों को विषम मौसम के दौरान बीमार होने से बचाने की कवायद कर रहा है। बता दें कि भारत से तनाव शुरू होने के बाद से यहां तैनात चीन के सैनिक लगातार बीमार पड़ते रहे। जबकि, भारतीय सैनिक 2020 में शुरू हुए तनाव के बाद से यहां दमखम लगाकर टिके हुए हैं।

Capt.Soiba Maningba Rangnamei

भारत ने चीन की ओर से तनाव को बढ़ाने वाले कदमों को देखते हुए पुख्ता तैयारी की है। लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी के सभी हिस्सों में जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पंजाब और बंगाल में तैनात राफेल विमानों को भी एक्टिव रखा गया है। ड्रोन के जरिए चीन की फौज की ताजा लोकेशन लगातार ली जा रही है। चीन ने अगर दुस्साहस किया, तो उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे जवान भी पूरी तरह तैयार हैं।