newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्वी लद्दाख में कड़ाके की ठंड से चीनी सैनिकों के हौसले पस्त, ‘ड्रैगन’ ने हटाए 10 हजार सैनिक

China PLA: फिलहाल जब भारत(India) और चीन(China) के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी तब पिछले साल मार्च-अप्रैल में चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे, तब से लद्दाख में एलएसी पर ये चीनी सैनिक तैनात थे

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की सीमा पर भारत-चीन के बीच बने तनावपूर्ण हालात के बीच दोनों देशों की सेनाएं कड़ाके की ठंड में सीमा पर अपना डेरा जमाए हुए हैं। हालांकि अब चीनी सैनिकों ने इस कड़ाके की ठंड के सामने अपने घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि लद्दाख में तापमान लगातार शून्य से नीचे गिरता जा रहा है ऐसे में चीनी सैनिकों के भी हौसले पस्त होते जा रहे हैं। वहीं गिरते तापमान के चलते चीन ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (LAC) से चीन ने अपने 10 हजार जवानों को हटा लिए हैं। भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं। सरकारी सूत्रों से मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वो जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है।

China PLA

फिलहाल जब भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी तब पिछले साल मार्च-अप्रैल में चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे, तब से लद्दाख में एलएसी पर ये चीनी सैनिक तैनात थे लेकिन अब ठंड की मार ना झेल पाने वाले चीनी सैनिक अब वापस जाने लगे हैं।

East Ladakh

इसके उलट जहां चीनी सैनिकों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं और उनके पीछे हटने की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं इस ठंड में भी भारतीय जवान मोर्चे पर जमे हुए हैं। बता दें कि शून्य से कई डिग्री नीचे के तापमान में भी भारतीय जवान लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर डटे हुए हैं। भारतीय जवान सीमा पर इसलिए भी डटे हुए ताकि चीन बर्फीले हालात के आड़ में कोई गुस्ताखी ना करे।