newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: ‘मणिपुर हिंसा में चीन का कनेक्शन…’, पूर्व सेना प्रमुख नरवणे के इस बयान से हड़कंप

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था। दरअसल, इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्न कर उनसे परेड कराते हुए नजर आ रहे थे।

नई दिल्ली। पिछले ढाई माह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, ना जाने कितने ही बेघर हो चुके हैं। बीते दिनों केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त राज्य में स्थिति दुरूस्त करने के बाबत 33 हजार जवानों की तैनाती दी थी। इसके अलावा मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपी गई है। दरअसल, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही थी। उधर, विपक्ष दलों के 20 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भी हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करने जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मणिपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर रोक दिया गया था।

इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हिंसाग्रस्त राज्य के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया था। उधर, विपक्षी दल संसद में पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर भी सदन में हंगामा जारी है। अब यह हंगामा कब तक जारी रहेगा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा,लेकिन आइए उससे पहले आपको मणिपुर हिंसा मामले को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे द्वारा दिए गए बयान के बारे में बताते हैं, जिसके बाद देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है।

दरअसल, पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने मणिपुर हिंसा को लेकर विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता की आशंका जताई है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीमा पर भारतीय सैनिकों की बढ़ती आक्रमकता को ध्यान में रखते हुए मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ होने की भी बात कही है। पूर्व सेनाध्य़क्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी जगह-जगह हिंसा हो रही है, जिसमें चीन का हाथ हो सकता है, लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद वैश्विक मंच पर खलबली मच चुकी है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस पर अभी तक चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सनद रहे कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था। दरअसल, इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्न कर उनसे परेड कराते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने अब तक इस मामले में संलिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसमें से चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा सभी आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में पूछताछ में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।