newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tussle In Congress: राजस्थान कांग्रेस में बयानों की जंग तेज, सीएम अशोक गहलोत पर बोले सचिन पायलट- मेरे बारे में पहले भी…

राजस्थान विधानसभा के जब पिछली बार चुनाव हुए थे, तो सचिन पायलट ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। सरकार बनने पर उनकी अशोक गहलोत से ठन गई। ऐसे में आलाकमान ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही सरकार में डिप्टी सीएम के पद से भी हटा दिया था।

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर मची रार में अब बयानों की जंग शुरू हो गई है। पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बारे में बयान दिया था। गहलोत ने कहा था कि दोनों ने मिलकर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश की। गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने जो प्रतिक्रिया दी है, उससे ऐसा लगा जैसे वो गहलोत की बातों को भाव ही नहीं देते। हालांकि, सचिन ने राजस्थान के सीएम को पिता तुल्य बताया, लेकिन साथ ही अपने खिलाफ गहलोत के पुराने बयानों की भी याद दिला दी।

Ashok Gehlot

दरअसल, गहलोत ने बीते दिनों मीडिया से कहा था कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने पानी संबंधी परियोजना के बारे में बयान देते हुए सचिन पायलट का नाम लिया। अशोक गहलोत का कहना था कि इसी से साबित हो जाता है कि मेरी सरकार को गिराने के लिए शेखावत ने सचिन के साथ हाथ मिलाया था। इसी पर अब सचिन पायलट का बयान भी आया है। मीडिया ने जब सचिन से पूछा कि गहलोत के बयान पर उनको क्या कहना है, तो पायलट ने कहा कि गहलोत बुजुर्ग हैं। उनके पिता समान हैं। पहले भी निकम्मा वगैरा कह चुके हैं। इसके आगे सचिन बोले- मैं उनकी बातों को दिल पर नहीं लेता हूं। यहां आप सुन सकते हैं कि गहलोत ने क्या कहा था और सचिन ने किस तरह प्रतिक्रिया दी।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा के जब पिछली बार चुनाव हुए थे, तो सचिन पायलट ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। सरकार बनने पर उनकी अशोक गहलोत से ठन गई। ऐसे में आलाकमान ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही सरकार में डिप्टी सीएम के पद से भी हटा दिया था। बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि सचिन पायलट के धैर्य की मैं तारीफ करता हूं। सचिन ने बीते दिनों ये भी कहा था कि राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होती। इसी वजह से शायद गहलोत ने केंद्रीय मंत्री का नाम लेते हुए पायलट पर फिर से तंज कसा था।

sachin pilot