newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: कोरोना से हुई चीन की दुर्गति, फुस्स हो गई चीनी वैक्सीन, फूटा सरकार पर लोगों का गुस्सा

China: चीनी लोग अब अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार से लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें उनकी आर्थिक गतिविधियों से निजात मिल सकें। लोगों का कहना है कि चीनी वैक्सीन कोरोना के कहर पर नियंत्रण करने की दिशा में अनुपयोगी साबित हो रही है।

नई दिल्ली। चलिए आज हम आपको चीन लेकर चलते हैं। जहां अभी कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है। हालांकि चीनी सरकार ने कोरोना के बेकाबू कहर पर काबू पाने के लिए सारे प्रयास कर लिए हैं, लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग…सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर वैक्सीनेशन…न जाने कोरोना के कहर पर पाने की दिशा में कितनी कोशिशें की गईं, लेकिन अफसोस सभी कोशिशें धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ गई। चीन के बांशिदों की बदहाली अब अपने शबाब पर पहुंच चुकी है।  लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर लगी  बंदिशे अब आर्थिक बदहालियों को जन्म दे रही हैं, जिसकी चपेट में आने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आर्थिक दुश्वारियों के आगे घुटने टेक चुके लोग अब चीनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो चुके हैं।

चीन: पेट और हड्डियों में दर्द...? कोरोना की नई चाल ने चौंकाया - coronavirus new symptoms in beijing, pain in stomach and bones of covid-19 infected patients | Navbharat Times

चीनी लोग अब अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार से लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें उनकी आर्थिक  दुश्वारियों से निजात मिल सकें। लोगों का कहना है कि चीनी वैक्सीन कोरोना के कहर पर नियंत्रण करने की दिशा में अनुपयोगी साबित हो रही है। हालांकि, चीनी सरकार का दावा है कि उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण पाने की दिशा में जीरो कोविड पॉलिसी का इस्तेमाल किया है, लेकिन धरातल की स्थिति इस कोविड पॉलिसी नीति पर गंभीर सवाल खड़ी करती हुई नजर आ रही हैं। लिहाजा, चीन में लोग अब सड़कों पर उतरकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रदर्शनकारी कहता हुआ नजर आ रहा है कि, ‘ आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। आप लॉकडाउन नहीं लगा सकते हैं।  हमें विभिन्न प्रकार की आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

COVID-19 cases on the rise in China as Beijing, several provinces continue to report spike । China Coronavirus: राजधानी बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के

आर्थिक दुश्वारियां अपने चरम पर पहुंच चकी हैं। लिहाजा मुनासिब रहेगा कि कोरोना के कहर पर पाबंदी लगाने की दिशा में लगाए गए लॉकडाउन को अब हटा लिया जाए‘। उधर, एक दूसरा एक शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि, सब कुछ खोल दीजिए। हमें लॉकडाउन नहीं चाहिए।  हमारी परेशानियां बढ़ रही हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा है। ध्यान रहे कि कोरोना का कहर ऐसे वक्त में अपने चरम पर पहुंचा है, जब भारत समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है, तो वहीं चीन में कोरोना का कहर अपने शबाब पर पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में कोरोना के कहर के वजह से हुई चीन की दुर्गति को लेकर बतौर पाठक आपका क्या कुछ कहना है। आप हमारे साथ अपने विचारों को साझा करना मत भूलिएगा।