Connect with us

देश

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का CM नीतीश कुमार पर पलटवार, दे दिया ये बड़ा चैलेंज

Bihar Politics: उन्होंने आगे कहा था कि जेडीयू के सभी नेता बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। ध्यान रहे कि नीतीश कुमार ने पहले बीजेपी के साथ सरकार थे, लेकिन बीते दिनों उन्होंने सियासी मतभेदों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के साथ अपने संबंधों को तोड़ लिए थे और राजद के साथ मिलकर सरकार बना लिया था।

Published

नई दिल्ली। यकीन मानिए, अगर बिहार की राजनीति को लेकर लगाए जा रहे कयासों ने मूर्त रूप धारण किए, तो एक बार फिर से प्रदेश में भूचाल आएगा। जिसका फायदा सीधा बीजेपी को मिलेगा। जी हां…आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और इन कयासों को जन्म किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरों ने दिया है। आपको तो पता ही होगा कि राजनीति में तस्वीरों और मुलाकातों का अपना एक अलग ही महत्व होता है। जैसे ही बीजेपी नेताओं के साथ कुशवाहा की तस्वीरें सामने आईं, तो राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया।

nitish kumar

कहा जाने लगा कि अब बीजेपी का कमल अभियान शुरू हो चुका है। बीजेपी कुशवाहा का सहारा लेकर जेडीयू में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं, जब इस पूरे मसले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। और वैसे भी जिसको जहां जाना है, जा सकता है, सब स्वतंत्र हैं। वहीं नीतीश ने आगे कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है, अब मुझे आप लोगों के जरिए पता लगा है, तो मैं एक बार उनसे खुद व्यक्तिगत तौर पर जाकर मिलूंगा। बता दें कि अभी उपेंद्र कुशवाहा उपचाराधीन हैं। जहां से उनकी बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया है।

वहीं, बीते दिनों जब इस संदर्भ में उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि किसी बीजेपी नेता से मिलने का अर्थ यह नहीं हो जाता है कि कोई पाला बदल रहा है। उन्होंने आगे कहा था कि जेडीयू के सभी नेता बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। ध्यान रहे कि नीतीश कुमार पहले बीजेपी के साथ सरकार में थे, लेकिन बीते दिनों उन्होंने सियासी मतभेदों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के साथ अपने संबंधों को तोड़ लिए और राजद के साथ मिलकर सरकार बना ली, जिसकी भाजपा नेताओं ने ना महज आलोचना की थी, बल्कि लगे हाथों नीतीश सरकार के गिरने की भी भविष्यवाणी कर दी थी।

upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो।

वहीं, अब बिहार में चल रही तमाम राजनीतिक कयासों के बीच अब उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से भारतीय राजनीति में तूफान आ चुका है। कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि ,’बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….?

बता दें कि उनके इस ट्वीट के बाद बिहार की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement