newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: एक सीट पाकर भी खुश हैं चिराग पासवान, NDA की जीत पर पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Chirag Paswan: नीतीश(Nitish Kumar) के सीएम बनने पर उनका समर्थन करने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, “जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है… ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेगी।”

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इन नतीजों में महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या नहीं मिल पाई है। वहीं NDA को 125 सीटें प्राप्त हुई हैं। गौरतलब है बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें सरकार बनाने के लिए 122 सीटें होनी चाहिए। नतीजों से साफ है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अगले 5 सालों के लिए सत्ता सौंप दी है। इन परिणामों को देखते केंद्र में NDA का हिस्सा रहे लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि, “कल जो परिणाम आए हैं उससे जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए पीएम मोदी का सोच का होना जरूरी है। मैं खुश हूं मैं पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं।”

Chirag Paswan

चिराग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “मुझे खुशी है बिहार की जनता ने जिस तरीके से LJP को भी अपना प्यार दिया। लगभग 25 लाख के करीब मतदाताओं ने “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” पर अपना विश्वास जताया। जिस तरीके से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है।”

Chirag Paswan

उन्होंने कहा कि, “NDA को तो नहीं पर JDU को ‘डेंट’ करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है। इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया। जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया।”

नीतीश के सीएम बनने पर उनका समर्थन करने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, “जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है… ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेगी।”