newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: केंद्र सरकार द्वारा ‘कन्या सम्मान योजना’ के तहत लड़कियों को मिलनेवाली रकम का दावा निकला फर्जी

Fact Check: पीआईबी (PIB) की फेक न्यूज (PIB Fact Check) जांचने वाली टीम ने एक खबर को लेकर ट्वीट किया और बताया कि यह सूचना पूरी तरह से गलत है। सूचना में केंद्र सरकार की एक योजना का जिक्र किया गया है जो योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई ही नहीं जा रही है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं को लेकर आए दिन फेक न्यूज लगातार फैलाया जाता रहता है। देश आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मौके पर पत्रकारों को बधाई दी। इसके साथ ही प्रेस और पत्रकारों को बधाई देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा की पत्रकारों को फेक न्यूज के खिलाफ खुद ही अपने आपको तैयार करना पड़ेगा। ताकि इसपर सेंशर लगाया जा सके। ऐसे खबरों को जो गलत सूचना का प्रसार करते हैं मीडिया को इसको सिरे से खारिज कर देना चाहिए। इसके ठीक बाद पीआईबी की फेक न्यूज जांचने वाली टीम ने एक खबर को लेकर ट्वीट किया और बताया कि यह सूचना पूरी तरह से गलत है। सूचना में केंद्र सरकार की एक योजना का जिक्र किया गया है जो योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई ही नहीं जा रही है।

हुआ ये कि एक वीडियो बनाकर यह दावा एक #YouTube चैनल द्वारा किया गया। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी बेटियों के बैंक खातों में ‘कन्या सम्मान योजना’ के तहत प्रति माह 2,500 रूपए की राशि जमा कर रही है।


#PIBFactCheck: की तरफ से इस पूरे वीडियो कंटेंट की जांच की गई और यह बताया गया कि वीडियो में किया गया यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

हुआ ये कि विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को यह भ्रामक जानकारी दी जा रही थी कि प्रधानमंत्री कन्या सम्मान योजना के तहत देश की सभी कन्याओं को खासकर गरीब लड़कियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और ये भी बताया गया कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जाए। इस पूरे दावे में ये भी बार-बार बताया गया कि इस योजना के तहत लड़कियों को कई प्रकार के लाभ एवं सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। अब #PIBFactCheck की तरफ से इस पूरे दावे की पोल खुल गई है और यह बता दिया गया है कि यह पूरी तरह से झूठी और भ्रामक जानकारी है। कन्या सम्मान योजना नाम की कोई योजना केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा नहीं चलायी जा रही है। इस योजना के बारे में जो भी भ्रामक बातें फैलाई जा रही है, जो भी दावे किए जा रहे हैं, वो बिलकुल झूठी है।