newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: CM केजरीवाल ने दी जानकारी, आज से युवाओं का टीकाकरण हुआ बंद, कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद

Coronavirus: उन्होंने कहा कि, दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले और कोविड वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को Vaccine पर 4 सुझाव भी दिए है-1-देश में Vaccine बनाने वाली सभी कंपनियों को Bharat Biotech की Vaccine बनाने का आदेश दें। 2-दुनिया में जो भी कंपनी Vaccine बना रही है उसको भारत में बिना देरी किए Vaccine Supply की अनुमति दी जाए। 3-विदेशी कंपनियों को भारत में Vaccine उत्पादन शुरू करने की अनुमति बिना देरी के दी जाए। 4- कुछ देशों ने अपनी आबादी से कई गुना Vaccine Store कर ली है, उनसे अनुरोध करके कुछ Vaccine भारत के लिए मांगी जाए।

वहीं राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,260 नए मामले सामने आए है, जबकि 182 लोगों ने जान गवाई है।