newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: राजधानी को मिली मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, तो CM केजरीवाल ने PM मोदी को बोला ‘थैंक्स’

Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है… लेकिन 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। हर दिन राजधानी में सैंकड़ों लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो रही है। वहीं दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की लगातार खबरें सामने आ रही है जिसके चलते लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा धन्यवाद बोला है। केजरीवाल ने कहा कि, मैं कल दिल्ली के लोगों की ओर से 730 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप दिल्ली को रोजाना उतनी ही मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति करें।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है… लेकिन 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।

उन्होंने कहा कि, जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी तो बहुत से अस्पतालों ने बेड की संख्या कम कर दी थी। सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे अपने बेड की संख्या बढ़ा लें और पहले जितने बेड थे, उतने बेड उपलब्ध कराएं। उम्मीद करते हैं कि अब हमें प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिलेगी।