newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: CM भगवंत मान गोल्डी बराड़ के साथ आए नजर, तस्वीर हुई वायरल, तो खुद गोल्डी ने बताई पूरी सच्चाई…!!

Fact Check:  दरअसल, सोशल मीडिया इस तस्वीर को ऐसे प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि सीएम भगवंत मान के साथ कनाड़ा वाला गोल्डी बराड़ हो, लेकिन ऐसा कतई नहीं है, यह कनाड़ा वाला गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि पंजाब वाला गोल्डी बराड़ है, जिसने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। वहीं, इस पूरे मसले को लेकर पंजाब  की राजनीति में भी उबाल हो चुका है।

नई दिल्ली। पता ही होगा आपको कि बीते रविवार को कांग्रेस नेता व पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ध्यान रहे कि मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। सुरक्षा वापसी से पूर्व उनके साथ चार कमांडों रहते थे और सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा में महज दो ही कमांडों ही रहने लगे। हत्या वाले दिनों सिद्धू अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे, जहां रास्ते में बिल्कुल किसी फिल्मी अंदाज की तरह कुछ संदिग्ध व अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उहें मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद विरोधी खेमों की तरफ से पंजाब की आप सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है। सभी विरोधी दलों के नेता एकजुट होकर पंजाब की आप सरकार का आड़े हाथों ले रहे हैं। विशेष तौर पर भगवंत मान पर लोगों को गुस्सा फूट रहा है।

उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी भी की है। लेकिन, इस बीच एक ऐसी तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने एकाएक बेशुमार पैदा कर दिए हैं। दरअसल, वायरल हुई तस्वीर में पंजाब के सीएम भगवंत मान गोल्डी बराड़ के साथ नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे कि यहां गोल्डी बराड़ का जिक्र इसलिए अहम हो जाता है, चूंकि कनाडा में मौजूद गोल्डी बराड़ ने ही गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं, भगवंत मान को जो निशाना बनाया जा रहा है, सो अलग है, ऐसे में सामने आई इस तस्वीर ने भगवंत मान के खिलाफ पूछे जाने वाले सवालों को और तीखे कर दिए हैं। लेकिन, आगे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब सीएम भगवंत मान के साथ नजर आ रहे गोल्डी बराड़ के बारे में तफ्तीश की गई, तो पता चला कि वो कनाड़ा वाला गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि कोई और है।

जी हां…. बिल्कुल सही पढ़ा आपने… ये बात हम नहीं, बल्कि खुद गोल्डी बराड़ ने सामने आकर सोशल मीडिया पर कही है। दरअसल, गोल्डी बराड़ ने खुद इस स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मैं गोल्डी बराड़, गाँव जंदवाला से राजिंदर सिंह का बेटा हूँ। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की आज की दु:खद घटना में सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल हो रहा है। मैं उन लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करूँगा (मेरी तस्वीर साझा कर रहा हूँ)।”


दरअसल, सोशल मीडिया इस तस्वीर को ऐसे प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि सीएम भगवंत मान के साथ कनाड़ा वाला गोल्डी बराड़ हो, लेकिन ऐसा कतई नहीं है, यह कनाड़ा वाला गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि पंजाब वाला गोल्डी बराड़ है, जिसने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। वहीं, इस पूरे मसले को लेकर पंजाब  की राजनीति में भी उबाल हो चुका है। कांग्रेस समेत अन्य दल आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। उधर, ‘आप’ का कहना है कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि मृतक के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने का है। वहीं, आप नेता संजय सिंह ने तो यहां तक कहा कि मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो कि नजीर पेश बनेगी, लेकिन मूसेवाला के परिजन भी मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदार पंजाब की ‘आप’ सरकार को मान रही है और लोगों का गुस्सा केजरीवाल पर भड़क रहा है। बहरहाल, अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस मामले में कई लोगों कि गिरफ्तारी की जा चुकी है और इन सभी लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट. कॉम