newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Dhami: मुलाकातों में मशगूल सीएम धामी, पीएम मोदी के बाद अब जेपी नड्डा से की मुलाकात

अब खबर है कि पीएम मोदी के बाद सीएम धामी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। दोनों के बीच मुख्तलिफ मुद्दों पर विस्तारपूर्वक वार्ता हुई। हालांकि, अभी तक यह जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई।

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में सीएम धामी के लिए आज का दिन मुलाकातों से लबरेज रहा। पहले उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मुख्तलिफ मसलों पर तफसील से वार्ता हुई, जिसमें सबसे आतुरता भरा विषय रहा यूसीसी। जी हां… वही यूसीसी…जिसे लागू कराने की कवायद उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है। मसौदा तैयार किया जा चुका है। बस इसे कानून का लिबास पहनाने की देरी है। वहीं, आज जब सीएम धामी से सवाल किया गया कि कब तक यूसीसी लागू कर दिया जाएगा, तो उन्होंने दो टूक कहा जल्द ही…।

वहीं, अब खबर है कि पीएम मोदी के बाद सीएम धामी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा से मिले हैं। दोनों के बीच मुख्तलिफ मुद्दों पर विस्तारपूर्वक वार्ता हुई। हालांकि, अभी तक यह जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि यूसीसी और जोशीमठ प्रभावितों को राहत पहुंचाने की दिशा में संभावित योजना पर दोनों के बीच विस्तार से वार्ता हुई। अब इस वार्ता को अमलीजामा पहनाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

pushkar singh dhami

अगर बात जेपी नड्डा की करें, तो वो फिलहाल आगामी लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न राज्यों में नियत चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दिशा में वो आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। निसंदेह इस पर सभी की नजरें रहेंगी।