newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani’s Taunt on Rahul Gandhi : राहुल गांधी के अयोध्या जाने की खबरों पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज, कहा-भगवान को भी देंगे धोखा

Smriti Irani’s Taunt on Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री बोलीं, जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे। वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि वो अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगे। इस बात पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद तथा मौजूदा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। स्मृति ने कहा कि कांग्रेस नेता सोचते हैं कि मंदिर जाने से उनको वोट मिल सकते हैं, इसका मतलब है कि अब वो भगवान को भी धोखा देने जायेंगे।

अमेठी में एक सार्वजनिक रैली में स्मृति ईरानी ने कहा, हम अमेठी में कांग्रेस का प्रत्याशी ढूंढ रहे हैं, लेकिन हमें बताया गया है  वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अमेठी पहुंचेंगे, लेकिन पहले वह राम मंदिर जाएंगे। जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे। स्मृति बोलीं, वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं, इसका मतलब है कि अब उनकी मंशा भगवान को भी धोखा देने की है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से और उनकी बहन प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। खबर ये भी है नाम राहुल और प्रियंका इससे पहले अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने भी जाएंगे। इसी बात पर स्मृति ईरानी तंज कसा।

स्मृति ईरानी ने पहले भी दावा किया था कि वायनाड चुनाव के बाद राहुल गांधी अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैंने लोगों को पार्टी बदलते देखा है लेकिन पहली बार किसी को परिवार बदलते देख रही हूं। राहुल ने वायनाड से नामांकन के दौरान कहा था कि ये उनका परिवार है इस पर स्मृति ने पलटवार करते हुए बोला था कि अगर वायनाड परिवार है तो अमेठी क्या था? इतने सालों तक अमेठी की जनता के विश्वास से खेलने वालों ने आज परिवार बदल लिया। अरे उन्हें तो अमेठी की जनता का धन्यवाद देना चाहिए जो इतने सालों तक एक निकम्मे सांसद का बोझ ढोती रही।