newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Tunnel Rescue: श्रमिकों के सफल रेस्क्यू के बाद CM धामी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, इन मुद्दों पर रखी अपनी बात

Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने अपने बयान में कहा कि ,’वे (श्रमिक) सभी अलग वातावरण और स्थिति से आए हैं इसलिए हम डॉक्टरों की सलाह के अनुसार काम करेंगे…पहले उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा, उनकी निगरानी की जाएगी…किसी की हालत गंभीर नहीं है” ।

नई दिल्ली। 12 नवंबर, जब पूरा देश दीवाली के हर्ष में डूबा हुआ था, तो उस वक्त यकायक उत्तराखंड के उत्तराकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीण सुरंग ध्वस्त हो गया, जिसमें करीब 41 श्रमिक फंसे रह गए। यह श्रमिक 11 दिनों तक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे रहे। हालांकि, इस दौरान केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने संयुक्त राहत बचाव अभियान चलाकर मजदूरों को सकुशल सुरंग से निकालने की कवायद शुरू की गई है। कई दिनों तक चली इस कवायद के बाद अब सभी श्रमिकों को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है। हर कोई मजदूरों की सकुशल निकासी पर खुशी जाहिर कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपटेड ली। वहीं, आज खुद एक या दो नहीं, बल्कि तीन बार निर्माणाधीन सुरंग के पास गए और पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान सीएम धामी सुरंग से निकले सभी मजदूरों का स्वागत किया। वहीं, अब सभी श्रमिकों को सुरंग से सकुशल निकाले जाने के बाद सीएम धामी ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया,जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा। आइए, आगे आपको इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, सीएम धामी ने अपने बयान में कहा कि ,’वे (श्रमिक) सभी अलग वातावरण और स्थिति से आए हैं इसलिए हम डॉक्टरों की सलाह के अनुसार काम करेंगे…पहले उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा, उनकी निगरानी की जाएगी…किसी की हालत गंभीर नहीं है” । वहीं, मुख्यमंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि, ‘”मैं उन सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस बचाव अभियान का हिस्सा थे…पीएम मोदी लगातार मेरे संपर्क में थे और बचाव अभियान का अपडेट ले रहे थे। उन्होंने मुझे किसी भी तरह से सभी को सुरक्षित बचाने का कर्तव्य सौंपा.. उनके समर्थन के बिना , यह संभव नहीं होता। उन्होंने अभी मुझसे बात की और निर्देश दिया कि सभी का मेडिकल चेक-अप किया जाना चाहिए… और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए…”

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी श्रमिकों को सुरंग से सकुशल निकाले जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।