newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Himanta Biswa: ‘अडानी-अडानी’ राग अलाप रहे राहुल गांधी के सामने सीएम हिमंता ने रखा कांग्रेस का काला चिट्ठा, तो हुई बोलती बंद

CM Himanta Biswa: बीजेपी भी कोई कम नहीं है। बीजेपी राहुल द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही है। इसके विपरीत राहुल से उन बयानों को लेकर माफी की मांग कर रही है, जो उन्होंने लंदन में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में दिया था। बता दें कि राहुल ने लंदन में एक सभा में भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बताया था, जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर और माफी की भी मांग कर रही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अडानी प्रकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं और अब जब से उनकी सदस्यता गई है, तब से उन्होंने अपने हमलों की धार और तेज कर दी है। वो लगातार सरकार से यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? यह सवाल उन्होंने संसद में भी पूछा था कि और संसद के बाहर भी लगातार मीडिया के समाने यही राग अलाप रहे हैं।

RAHUL GANDHI 56

उधर, बीजेपी भी कोई कम नहीं है। बीजेपी राहुल द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने के मूड में नहीं है। इसके विपरीत राहुल से उन बयानों को लेकर माफी की मांग कर रही है, जो उन्होंने लंदन में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में दिया था। बता दें कि राहुल ने लंदन में भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बताया था, जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर है और माफी की भी मांग कर रही है।

वहीं, अब राहुल द्वारा अडानी प्रकरण पर पूछे गए सवाल को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने एक ट्वीट किया है। जिसमें संप्रग सरकार के काले कारनामों का पूरा ब्योरा दिया है। हालांकि, इस पर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहाँ छुपाया है। और आपने ओटावियो को कैसे अनुमति दी क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकला। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में मिलेंगे’। बहरहाल, अब देखना होगा कि बीजेपी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम