newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले की जांच CBI से कराने की मंजूरी पर सुनिए क्या बोले शिवसेना नेता संजय राऊत…

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यह मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्षमता पर संदेह बढ़ाने की ‘एक साजिश है’। राउत ने कहा, “मुंबई पुलिस एक अच्छी जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और उसने इस मामले की पूरी निष्ठा के साथ जांच की।”

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दिए और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्य सीबीआई को सौंपने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यह मुंबई पुलिस की क्षमता पर संदेह बढ़ाने की ‘एक साजिश है’। राउत ने कहा, “मुंबई पुलिस एक अच्छी जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और उसने इस मामले की पूरी निष्ठा के साथ जांच की।”

supreme court of india, Delhi

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्यवाही पर टिप्पणी नहीं करेंगे। शीर्ष अदालत यह देखते हुए कि मुंबई पुलिस ने जांच में किसी भी तरह से गलती नहीं की, फिर भी कहा कि मुंबई में मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम के रास्ते में बाधाएं पैदा करना गलत था।

Sanjay raut

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दोहराया कि महाराष्ट्र हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए प्रयास करने के लिए जाना जाता है और हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि हर कोई – बड़ा या छोटा – कानून से ऊपर नहीं है और यहां सभी न्याय पाने की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं जब पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के बारे में उनसे सवाल किया गया तो राउत ने कहा कि उनका नाम बीच में न लाएं। लेकिन क्या राज्य सरकार शीर्ष अदालत के फैसले को चुनौती देगी, इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। बता दें कि संजय राउत ने सुशांत सिंह मामले में सीबीआई को जांच सौंपे जाने के कदम का लगातार विरोध किया है।

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने सुशांत मामले पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, एक बार जब हम उस आदेश की एक प्रति प्राप्त कर लेंगे, तब हम इस पर टिप्पणी करेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। इस एफआईआर को ही रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।