newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव में हंगामे पर CM केजरीवाल ने किया अपने पार्षदों का बचाव, तो भड़के लोगों ने लगा दी मुख्यमंत्री की क्लास

Delhi Mayor Election: निगम के हंगामे के बाद सीएम केजरीवाल का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के पार्षदों के पक्ष में बचाव की दलीलें पेश की हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सीएम द्वारा दी जा रही यह दलीलें लोगों को कतई रास नहीं आ रही है, जिसका नतीजा यह है कि लोग अपना आक्रोश सीएम केजरीवाल के खिलाफ व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। मेयर चुनाव के दौरान दिल्ली सिविक सेंटर में जमकर हंगामा हुआ। आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई पार्षदों को चोटें भी आईं। सिविक सेंटर में उपजी अव्यवस्था की स्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पार्षदों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकने से गुरेज नहीं किया जिसके बाद कई पार्षद चोटिल भी हुए। उधर, सिविक सेंटर में हुए हंगामे के बाद मेयर चुनाव टाल दिया गया और निगम की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। अब सभी को मेयर चुनाव के लिए अगली तारीख का इंतजार है। आइए, आपको विवाद की मूल वजह बताते हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी निर्वाचित पार्षदों की जगह पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ दिलवा रही थी, जो कि असंवैधानिक है। आप ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि पहले चयनित पार्षदों का शपथ होता है, जिसके बाद मनोनीत पार्षदों का चुनाव होता है। इस बीच आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण करवा रहे थे, जिसका आप ने विरोध किया। जिस पर बीजेपी की तरफ से आक्रमक रुख अख्तियार किया गया जिसके नतीजतन सिविक सेंटर में यह पूरा हंगामा हुआ। इस हंगामे के बाद निगम की कार्यवाही स्थगित करने के बाद मेयर चुनाव भी टाल दिया गया। अब सभी को मेयर चुनाव की तारीख का इंतजार है।

वहीं, इस पूरे मसले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। उधर, निगम के हंगामे के बाद सीएम केजरीवाल का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के पार्षदों के पक्ष में बचाव की दलीलें पेश की हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सीएम द्वारा दी जा रही यह दलीलें लोगों को कतई रास नहीं आ रही है, जिसका नतीजा यह है कि लोग अपना आक्रोश सीएम केजरीवाल के खिलाफ व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

आइए, आपको कुछ ऐसी रोषयुक्त प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा था। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।’

वहीं, सीएम केजरीवाल द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद आप उनके और पार्टी के पार्षदों पर लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। आइए, आपको कुछ ऐसी ही रोषयुक्त प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।