newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi MCD Results: ‘आई लव यू टू…’ एमसीडी चुनाव में AAP को मिली जीत से खुश हुए केजरीवाल

Delhi MCD Results: इसी बीच एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई। एमसीडी पर काबिज होने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया और चुनाव जीत दिलाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इतना ही नहीं एमसीडी चुनाव में मिली जीत पर खुशी जताते हुए सीएम केजरीवाल ने जनता और कार्यकर्ताओं को आई लव यू टू कह दिया। 

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आज आखिरकार आए गए है। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव से पहले हार मानते हुई दिखाई दी। बता दें कि एमसीडी की 250 सीटों पर हुए चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास दिखाया है और एमसीडी चुनाव में जीत दिलाई। 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप के लिए लड़ाई आसान नहीं रही। आप और भाजपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे आ चुके है। बता दें कि आप को 134 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं 15 साल से एमसीडी पर काबिज भाजपा को 104 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। कांग्रेस को महज 09 सीटें मिली। इसके अलावा अन्य के खाते में 03 सीटें आई।

इसी बीच एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई। एमसीडी पर काबिज होने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया और चुनाव जीत दिलाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इतना ही नहीं एमसीडी चुनाव में मिली जीत पर खुशी जताते हुए सीएम केजरीवाल ने जनता और कार्यकर्ताओं को आई लव यू टू कह दिया।

Kejriwal

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को दिल्ली की सफाई करने की जिम्मेदारी है, भ्रष्टाचार को दूर करने की जिम्मेदारी दी है। पार्कों को ठीक करने के साथ कई सारी आज जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं। ऐसे मेरी कोशिश रहेगी।”

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”जितने भी कैंडिडेट जीते है सबको बधाई, भाजपा-कांग्रेस वालों को भी बधाई। जो हारे, मायूस मत होना, दिल्ली की सफ़ाई में आपका भी योगदान होगा। बस, राजनीति हो गई। अब सभी को मिलकर काम करना है। प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए।”