नई दिल्ली। उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी है। ये जानकारी एक इंटरव्यू में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी है। पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में उन्होंने यूसीसी के लिए कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है और अब यूसीसी कानून के लिए बिल का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जस्टिस देसाई की कमेटी ने उत्तराखंड में तमाम लोगों से बात करने के बाद यूसीसी के बारे में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दी है। उन्होंने कहा कि साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनता से हमने यूसीसी पर कमेटी बनाने का वादा किया था और सरकार बनाने के बाद तुरंत कमेटी बनाई।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्य के हित के लिए सभी मसलों पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मार्गदर्शन मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि यूसीसी के बारे में भी मोदी और शाह से उनको मार्गदर्शन मिला और उसी के अनुरूप उत्तराखंड की बीजेपी सरकार अपने कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है और इसमें दोषियों के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड में किसी भी समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का मूल स्वरूप देवभूमि का रहा है और ऐसा ही रहना चाहिए।
EP-91 with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami premieres today at 5 PM IST#PushkarSinghDhami #ANIPodcastwithSmitaPrakash #Podcast
Click the ‘Notify me’ button to get a notification, when the episode goes on air: https://t.co/uFe5EmxyEl pic.twitter.com/ktigvz2tJk
— ANI (@ANI) August 22, 2023
पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी गठबंधन को पुरानी बोतल में नई शराब भी बताया। एक सवाल के जवाब में धामी ने तंज कसते हुए विपक्षी एकजुटता पर कहा कि इस गठबंधन में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। बाराती कोई नहीं बनना चाहता। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष का I.N.D.I.A दरअसल यूपीए ही है।