newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: CM ठाकरे ने किया फडणवीस और राज ठाकरे को फोन, लॉकडाउन को लेकर की बातचीत

Maharashtra: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उद्धव सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उद्धव सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस को फोनकर सूबे में बढ़ते कोरोना के कारण कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही है। ऐसे में जब राज्य में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तो उन्हें अब सूबे के देवेंद्र फडणवीस की याद आई है। इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र में लॉकडाउन ल

Udhhav thackeray

उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी फोन किया और प्रतिबंध लागू करने की बात रखी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “हालात बहुत गंभीर हैं, इसलिए कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे।” इस पर फडणवीस ने कहा, “जो जरूरी सहयोग चाहिए होगा, वह हम करेंगे।”

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आधिकारिक ट्वीट कर बताया है कि ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से फोन पर बात करके कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना राज्य सरकार को सहयोग करें।’