नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विक्रम संवत 2076 का गुजरात दीपोत्सव संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि दीपोत्सव की शुभकामनाएं कोरोना महामारी के समय में ज्ञान की रोशनी को और अधिक रोशन करेंगी। हम सभी को नए साल में नए जोश के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क और स्वच्छता के साथ हम कोरोना को हरा देंगे।
उन्होंने गुजरात के प्रख्यात साहित्यकारों की साहित्यिक कृतियों को संकलित करके दीपोत्सव के संस्करण को प्रस्तुत करने के लिए सूचना विभाग की मेहनती टीम को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव एवं सूचना और प्रसारण विभाग के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि, हर साल की विशिष्ट परंपरा के अनुसार, गुजरात के साहित्य, कला, इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को गुजरात दीपोत्सव संस्करण के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
दीपोत्सव के संस्करण में गुनवंतभाई शाह, विष्णु पंड्या, जोरावरसिंह जादव, मोहम्मद मांकड़, रघुवीरभाई चौधरी, माधव रामानुज, कुमारस देसाई, राजेन्द्र शुक्ल आदि जैसे प्रख्यात लेखकों द्वारा लिखे गए साहित्यिक लेख और रचनाएं प्रस्तुत हैं। इसके अलावा 30 अध्ययन लेख, 35 उपन्यास, 8 नाटक और 108 कविताएं इस संस्करण में शामिल किए गए हैं।