newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: आपदा प्रभावितों की मदद में आगे आए CM योगी, इस तरह पीड़ित जनता की कर रहे मदद

Uttar Pradesh: सरकार ने मदद के खाते में मुर्गियों को भी शामिल किया है। मुर्गी पालन करने वालों को प्रति मुर्गी की मौत पर 50 रुपए की मदद दी जाएगी। सभी मदद बाढ़, बादल फटने, आग, सूखा, चक्रवात, भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने के लिए तय की गई है। किसी शिल्पकार के औजार अगर आपदा में खराब हो जाते हैं, तो उसे फिर औजार खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।

लखनऊ। यूपी में कई जिलों में बाढ़ कहर बरपा रही है। कई जगह भारी बारिश जैसी आपदा भी है। इससे तमाम लोग पीड़ित होकर घर-बार छोड़ चुके हैं। ऐसे ही लोगों के लिए मदद करने सीएम योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं। सरकार की ओर से राहत सामग्री बांटी जा रही है। इसके अलावा किसी की जान जाने या मकान गिर जाने पर परिवार को आर्थिक मदद भी दी जा रही है। मरे हुए दुधारु पशु के लिए भी रकम दी जा रही है। साथ ही योगी ने फैसला किया है कि हर हाल में शिल्पकारों को भी मदद दी जाएगी। यूपी सरकार के मुताबिक बाढ़ की वजह से अगर किसी के दुधारू पशु की मौत हो जाती है, तो उसे हर हाल में संबंधित जिला प्रशासन मदद देगा। भैंस, गाय की मौत बाढ़ या बिजली गिरने से हो, तो उसके मालिक को 30000 रुपए प्रति पशु के दर से दिए जाएंगे। बकरी, भेड़, सुअर की मौत पर 3000 और ऊंट, घोड़ा, बैल के लिए 25000 रुपए की मदद की जाएगी। बछड़ा या बछिया के मरने पर प्रति पशु 16000 रुपए दिए जाएंगे।

सरकार ने मदद के खाते में मुर्गियों को भी शामिल किया है। मुर्गी पालन करने वालों को प्रति मुर्गी की मौत पर 50 रुपए की मदद दी जाएगी। सभी मदद बाढ़, बादल फटने, आग, सूखा, चक्रवात, भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने के लिए तय की गई है। किसी शिल्पकार के औजार अगर आपदा में खराब हो जाते हैं, तो उसे फिर औजार खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। इसके लिए 4100 रुपए की धनराशि तय की गई है। वहीं, कच्चा माल या आधा तैयार माल खराब होने पर हर शिल्पकार या दस्तकार को 4100 रुपए दिए जाएंगे।

UP Floods

बता दें कि सीएम योगी ने 2017 में सरकार गठन के बाद से सैकड़ों परिवारों को हर साल इस तरह की मदद दी है। बिजली गिरने या आपदा में जनहानि पर हर व्यक्ति के परिवार को 4-4 लाख रुपए की मदद वह देते आए हैं।