नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजधानी दिल्ली आने वाले है। करीब 4 बजे सीएम योगी दिल्ली के रवाना हो सकते है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो मुलाकात करने वाले है, साथ ही सीएम योगी अयोध्या मंदिर उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण भी देंगे। बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होना है। राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरे तेजी के साथ चल रहा है। इसके अलावा सीएम योगी अन्य योजनाओं को लेकर भी उनसे बातचीत कर सकते है। हालांकि सीएम योगी के दिल्ली आने को लेकर अभी तक कोई औपचारिक सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन माना रहा है कि सीएम योगी और पीएम मोदी की बीच बड़ी बैठक हो सकती है।
खबर है कि सीएम योगी के साथ मंत्री एके शर्मा भी दिल्ली आ सकते है। पीएम मोदी को सीएम योगी राम मंदिर से जुड़ी जानकारी दे सकते है और उन्हें औपचारिक न्योता भी दे सकते है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने है और चुनाव से पहले रामभक्तों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना हो सकती है। ट्रस्ट की तरफ से इसके लिए प्रधानमंत्री को भी पहले ही न्योता भेजा जा चुका है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आ रहे हैं दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और राम मंदिर के उद्घाटन का देंगे औपचारिक न्योता #CMYogi #PMModi #ATVideo #RamMandir | #ATVideo @ARPITAARYA pic.twitter.com/SRwxrdjIZv— AajTak (@aajtak) September 4, 2023
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने एक देश, एक चुनाव का सपोर्ट किया था। उन्होंने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए, ”वन नेशन वन इलेक्शन आज की आवश्यकता है। बार-बार चुनाव की वजह से विकास कार्यों में बाधा पैदा होती है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों का एक साथ आयोजन करने से धन और समय दोनों की बचत होगी।”
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता… pic.twitter.com/mkFoseDkjt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023