newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में आतंकवादियों के मंसूबों को फेल करने में जुटे CM योगी, प्रदेश के इन 11 जगह बनेंगे ATS के सेंटर

Uttar Pradesh: इसी साल 16 जनवरी को एटीएस ने फर्जी मोबाइल सिम मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें चीन के भी 3 नागरिक हैं। एटीएस में विशेष संचालन दल यानी स्पॉट भी है।

लखनऊ। यूपी को किसी भी आतंकी गतिविधि से बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है। उन्होंने प्रदेश में 11 जगह एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है। ये सेंटर यूपी में ऐसे जगहों पर बनाए जा रहे हैं, जिनसे किसी आतंकी घटना होने पर कम से कम समय में स्पेशल फोर्स के जवान मौके पर पहुंच जाएंगे और देशद्रोहियों के मंसूबों को कुचलने में कामयाबी मिलेगी। सीएम योगी ने सहारनपुर के देवबंद, मेरठ, अलीगढ़, मिर्जापुर, कानपुर, ग्रेटर नोएडा, श्रावस्ती, बहराइच, आजमगढ़, वाराणसी और झांसी में एटीएस के ट्रेनिंग सेंटर बनाने की मंजूरी दी है। ये सभी संवेदनशील जिले माने जाते हैं। इन सभी सेंटर्स के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा नेपाल सीमा से सटे बहराइच और श्रावस्ती में एटीएस की फील्ड यूनिट भी तैनात है।

UP ATS

यूपी एटीएस ने बीते दिनों बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लखनऊ, कानपुर और अन्य जगह से कई आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ा था। अब तक उसने 69 आतंकियों को पकड़ा है। इसी साल 16 जनवरी को एटीएस ने फर्जी मोबाइल सिम मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें चीन के भी 3 नागरिक हैं। एटीएस में विशेष संचालन दल यानी स्पॉट भी है। इन्हें केंद्रीय बलों से ट्रेनिंग मिली हैं। स्पॉट की 5 टीमें फिलहाल एक्टिव हैं। 2 टीमों की ट्रेनिंग जारी है। सटीक निशाना लगाने वाले स्नाइपर्स की भी यूपी में 4 टीम हैं। इन्हें एनएसजी ने ट्रेनिंग दी है।