newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के परिवार पर चला CM योगी का डंडा, पत्नी व विधायक बेटे को पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित

Mukhtar Ansari News: दरअसल, यूपी पुलिस ने हाल में ही विधायक बने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफसा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन इन दोनों का पता नहीं चला।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सजा काट रहे बाहुबली अपराधी व पूर्व विधायक मुख्तरा अंसारी पर योगी सरकार का शिकंजा कसता ही जा रहा है। गौरतलब है कि पहले से ही सूबे में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में है। एक वक्त में अपनी दादागिरी से सबको डराने वाला बाहुबली मुख्तार असांरी पर अब योगी सरकार ने उसके परिजनों के खिलाफ भी कार्यवाई की है। दरअसल, यूपी पुलिस ने हाल में ही विधायक बने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफसा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन इन दोनों का पता नहीं चला। इसके बाद यूपी की मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और पत्नी अफसा अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

मऊ जनपद के यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी व उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उनके दो साले आतिफ उर्फ सरजील रजा और अनवर शहजाद की गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा है। वहीं, आपको बता दे कि पूर्व में थाना दक्षिण टोला में सदर तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव द्वारा दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा में रहने वाले एससी एसटी के लोगों की 33 ईयर जमीन कब्जा करने को सरकारी संपत्ति एफसीआई गोदाम को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा किया गया था। जिसकी कीमत लगभग ₹15 करोड़ की थी। इन सब के बाद दक्षिण टोला खाना में मुकदमा संख्या 119 /20 धारा 419, 420, 433, 444 ,447 ,467, 468, 471, सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम का अभियोग बनाम मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी व उनके दो साले अतीक रजा उर्फ सरजील रजा और अनवर शहजाद वह रविंद्र नारायण सिंह जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पर पंजीकृत किया गया था।

इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा लगातार इन लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन लगातार दबिस देने के बाद इन लोगों के ना मिलने की वजह से यूपी पुलिस में इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी ये लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इन सब के बाद ही मऊ के एसपी अविनाश पांडे ने एक्शन लिया है।