newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Said, Common Citizens Are Safe, But Masters Of Rioters Are Worried : आम नागरिक तो सुरक्षित, लेकिन दंगाइयों के आका परेशान…योगी आदित्यनाथ ने इशारों में किस पर साधा निशाना?

Yogi Said, Common Citizens Are Safe, But Masters Of Rioters Are Worried : यूपी सीएम ने कहा कि दंगाइयों के आका आपके रोजगार को ठोकर मारकर दंगों में अपनी रोटी सेंकने जाते थे। सरकार की प्राथमिकता यही है कि सबको सुरक्षा मिले लेकिन अगर कोई कानून को ठेंगा दिखाएगा तो उसे उल्टा भी लटकाएंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती के पावन अवसर पर एमएसएमई इकाइयों को 50 हजार करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर योगी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) के अंतर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट भी वितरित किए। योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाति और धर्म के नाम पर, तमाम बातों के आधार पर लोगों को बांटने वाली राजनीति से किसी का कल्याण नहीं होने वाला।

यूपी सीएम ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश में ऐसी है कि जहां हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे आज न दंगाइयों का पता है और न दंगों। जब दंगाई और दंगे दोनों गायब हो गए तो आम नागरिक तो सुरक्षित है लेकिन दंगाइयों के आका परेशान हैं क्योंकि इसी से उनका रोजगार चलता था। आपके रोजगार को ठोकर मारकर दंगों में अपनी रोटी सेंकने जाते थे। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही है कि सबको सुरक्षा मिले लेकिन अगर कोई कानून को ठेंगा दिखाएगा तो उसे उल्टा भी लटकाएंगे। यही कार्य यूपी की डबल इंजन सरकार कर रही है।

योगी ने कहा कि आज ओडीओपी योजना उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी सरकार ने वर्ष 2018-19 में ओडीओपी समेत जिन योजनाओं को प्रारंभ किया, वे योजनाएं देश में न सिर्फ लोकप्रिय हुई हैं, बल्कि लाखों रोजगारों के सृजन का माध्यम भी बनी हैं। योगी बोले, जब कोई व्यक्ति परिवार तक सीमित हो जाता है, तब वह देश के बारे में, समाज के बारे में नहीं सोच सकता है। ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और सुरक्षा के बेहतरीन माहौल का परिणाम है, जो उत्तर प्रदेश 2016-17 में देश की छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था माना जाता था आज वही यूपी देश की नंबर दो अर्थव्यवस्था है। 2029-30 तक उत्तर प्रदेश देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।