newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Communal Tension In Bihar: इजरायल-हमास युद्ध के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट पर बिहार के पूर्णिया में सांप्रदायिक तनाव, दो समुदायों के युवकों में झड़प से एक का फटा सिर

चंपानगर ओपी थाना प्रभारी डेजी कुमारी के अनुसार दोनों पक्षों को समझा बुझाकर हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में कई तरह की अफवाहें भी फैलीं, जिनकी हकीकत संबंधित पक्षों को बताई गई है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में इंस्टाग्राम पोस्ट के मामले में सांप्रदायिक तनाव हो गया। दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान झड़प हुई। एक युवक का सिर भी फट गया। इलाके में फिलहाल 5 थानों की पुलिस तैनात है। तनाव को देखते हुए पूर्णिया के चंपानगर में बाजार बंद हैं। पुलिस के मुताबिक चंपानगर बाजार में दो समुदायों के बीच झड़प हुई। एक युवक लगातार इंस्टाग्राम पर इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बारे में पोस्ट कर रहा था। उसके इलाके के ही कुछ युवकों ने इस पर आपत्ति जताई। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात युवकों में मारपीट हुई। जिसमें युवक का सिर फट गया। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

आरोप है कि पुलिस ने युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसी के बाद उसके पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए और बवाल बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया। रविवार को युवक को हिरासत में लिए जाने के विरोध में उसकी तरफ से भी लोग विरोध करने लगे। इसके बाद विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। उग्र लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाए और दुकानें बंद करा दीं। चंपानगर ओपी थाना प्रभारी डेजी कुमारी के अनुसार दोनों पक्षों को समझा बुझाकर हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में कई तरह की अफवाहें भी फैलीं, जिनकी हकीकत संबंधित पक्षों को बताई गई है। पूर्णिया सदर के एसडीपओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

bihar purnia communal tension 2

बिहार में कुछ दिनों के अंतर में सांप्रदायिक तनाव की ये ताजा घटना है। इससे पहले दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बिहार के ही बेगूसराय के बलिया बाजार इलाके में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। दोनों समुदायों के बीच उस संघर्ष को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। मामले में 10 लोगों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब हमास और इजरायल के मुद्दे पर सांप्रदायिक तनाव पूर्णिया में हो गया। बिहार में वैसे भी आए दिन बदमाश कानून और व्यवस्था को चुनौती देते दिखते हैं। इसके अलावा पहले भी बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, बीते दिनों जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से कहा था कि बिहार में वैसे खराब हालात नहीं हैं जैसा प्रचार किया जाता है।