newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : 1.9 करोड़ की जनसंख्या के साथ दिल्ली में हुई 4500 मौतें तो वहीं 21 करोड़ की आबादी वाले यूपी में हुई..

दिल्ली(Delhi) की हालत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण(Rajesh bhushan) ने कहा कि कोरोना(Corona) के कारण कर्नाटक और दिल्ली दो राज्य ऐसे हैं जहां साप्ताहिक मृत्यु(Death) ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) के कुल मामले 39 लाख 36 हजार 748 हो चुके हैं, वहीं इस वायरस की वजह से देशभर में 68  हजार 472 लोगों की जान जा चुकी है। राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र(Maharashtra) में कोरोना मरीजों की संख्या 8.25 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं आबादी के हिसाब से बात करें तो दिल्ली(Delhi) का भी हाल कुछ ज्यादा ठीक नहीं है।

yogi adityanath and arvind kejriwal

दिल्ली में कोरोना कंट्रोल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन आलम ये है कि जितनी आबादी दिल्ली की है, उसके मुताबिक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है। बता दें कि दिल्ली की जनसंख्या 1.90 करोड़ है। ऐसे में इस राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4500 पहुंच गई है। वहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश पर नजर डालें तो हालत कुछ और ही निकलती है।

Delhi Corona report

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 20.42 करोड़ है, ऐसे में इतनी आबादी वाले राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिल्ली से कम ही है। गुरुवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों में से कुल 3691 लोगों की मौत हुई है।

ANI tweet UP corona

अब आप सोचिए कि यूपी की जनसंख्या दिल्ली के मुकाबले बेहद कम होने के बाद भी कोरोना से मरने वालों की संख्या दिल्ली में ही ज्यादा है। तो हालात कहांं खराब अधिक हैं?, ये आप खुद तय कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात ये भी है कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार तमाम विज्ञापनों के सहारे कोरोना को दूर भगाने का दावा कर रही थी, लेकिन हालात जस के तस ही हैं। मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड बना रही है। कम आबादी होने के बाद भी मौत के मामले में दिल्ली तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं यूपी की बात करें तो अधिक आबादी होने के बाद भी मौत के मामलों में बेहतर नजर आ रही है। इससे पता चलता है कि यूपी में योगी सरकार ने जमीनी स्तर पर किस तरह तेजी के साथ काम किया है।

इसके अलावा यूपी कोरोना टेस्टिंग के मामले में राज्यों में सबसे आगे निकल चुका है। टेस्टिंग के क्षेत्र में यूपी ने रिकॉर्ड भी बनाया, और कोरोना पर कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश में लगा हुआ है।

Rajesh Bhushan Health Minisry

वहीं दिल्ली की हालत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के कारण कर्नाटक और दिल्ली दो राज्य ऐसे हैं जहां साप्ताहिक मृत्यु ट्रेजेक्टरी में वृद्धि हुई है। दिल्ली में 50% और कर्नाटक में लगभग 9.6% की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि, दिल्ली में सक्रिय और मृत्यु मामलों में वृद्धि को देखते हुए हम दिल्ली सरकार के साथ जुड़ रहे हैं। हमने सरकार को कुछ विशेष निर्देश दिए हैं, यदि उन का पालन किया जाएगा, तो हम नए मामलों और मृत्यु मामलों पर नियंत्रण पा सकेंगे।