newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Toolkit: कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ टूलकिट फर्जी होने की शिकायत की, पर सबूत कुछ और कहते हैं!

Congress Toolkit: कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के हेड रोहन गुप्ता की ओर से दी गई इस शिकायती चिट्ठी में बीजेपी नेताओं पर फर्जी टूलकिट के जरिए हिंसा और नफरत भड़काने की कोशिश के संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस चिट्ठी में इंडियन वैरिएंट को मोदी वैरिएंट के नाम से प्रचारित करने का भी जिक्र है।

कांग्रेस की ओर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई है। इस शिकायत में इन नेताओं पर फर्जी टूलकिट तैयार कराने और उसे फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। इस शिकायत में जिन नेताओं के नाम हैं, उनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत अन्य के नाम हैं।

Sambit Patra JP Nadda Smriti Irani

कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के हेड रोहन गुप्ता की ओर से दी गई इस शिकायती चिट्ठी में बीजेपी नेताओं पर फर्जी टूलकिट के जरिए हिंसा और नफरत भड़काने की कोशिश के संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस चिट्ठी में इंडियन वैरिएंट को मोदी वैरिएंट के नाम से प्रचारित करने का भी जिक्र है।

खास बात यह है कि कांग्रेस के नेताओं के पिछले कुछ दिनों के ट्वीट इस टूलकिट के सही होने की ओर इशारा करते हैं। खुद शशि थरूर ने अपने ट्वीट में इस इंडियन वैरिएंट का जिक्र किया और यूके में वैक्सीन की दूसरी डोज से तुलना कर भारत सरकार पर हमला करने की कोशिश की। शशि थरूर ने एक दूसरे ट्वीट में टूल किट को पूरी तरह से अंजाम दिया। उन्होंने साफ तौर पर कोरोना के इंडियन वैरिएंट को बीजेपी के कम्युनल रूख से जोड़ा और वायरस के राजनीतिक मानी पैदा करने की कोशिश की।

Congress Leader Rahul Gandhi

खुद राहुल गांधी ने भी इस वैरिएंट का जिक्र किया। उन्होंने इंडियन वैरिएंट के स्विटजरलैंड पहुंचने की खबर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। कांग्रेस की टूलकिट का ये मुख्य मकसद था कि कोरोना के वैरिएंट को मोदी सरकार से जोड़ा जाए और सरकार की बदनामी की जाए। इसी तरह कांग्रेसी नेताओं ने टूलकिट के ही मुताबिक कुंभ को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बताने की पूरी कोशिश की। कर्नाटक में नेता विपक्ष सिद्धारमैय्या ने इस सिलसिले में पीएम को चिट्ठी तक लिखी और कुंभ को कोरोना से जोड़ा व इसका जिम्मेदार मोदी सरकार को ठहराया। पी चिदंबरम ने कुंभ की इजाजत का मजाक उड़ाया तो दिग्विजय सिंह ने क्रिकेट के स्टेडियम में सन्नाटे की तुलना कुंभ में लाखों की भीड़ से की और इसी बहाने सरकार पर निशाना साधा। ये सब टूलकिट के मुताबिक ही था।